AP Intermediate Result: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यहां बताए जा रहे वेबसाइट की मदद से आप अपना परिणाम देख सकते हैं.
Trending Photos
AP Intermediate Result 2023: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (Andhra Pradesh Board of Intermediate Education ) ने आज 26 अप्रैल 2023 को इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आप अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.bie.ap.gov.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलवा इस वेबसाइट (www.bieap.apcfss.in) की मदद से भी आप रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को लंबे समय से इस रिजल्ट का इंतजार था.
8 लाख छात्रों ने परीक्षा में लिया हिस्सा
आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (Andhra Pradesh Board of Intermediate Education) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में करीब 8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 4,33,275 छात्र शामिल हुए, वहीं दूसरे साल की बात करें तो कुल 3,79,758 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. फर्स्ट ईयर की परीक्षा में करीब 61 प्रतिशत छात्र पास हुए, वहीं सेकेंड ईयर का रिजल्ट 71 फीसदी रहा. आंध्र प्रदेश बोर्ड ने कहा है कि जो उम्मीदवार अपने परीक्षा परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 27 अप्रैल से लेकर 06 मई 2023 तक अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग (Revaluation) के लिए अनुरोध कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि दोनों वर्षों के लिए अलग-अलग शेड्यूल जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा.
कुल इतने छात्रों को मिली सफलता
आपको बता दें कि प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल करीब 4.33 लाख उम्मीदवारों में लगभग 2.66 लाख को सफलता मिली. वहीं द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल करीब 3.79 लाख उम्मीदवारों में से लगभग 2.72 छात्र सफल हुए. परीक्षा में पास हुए कुल छात्रों की संख्या करीब 5.38 लाख रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|