Agniveer Scheme: समीक्षा होगी और बदलाव भी... अग्निवीर पर पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने क्या बताया
Advertisement
trendingNow12329365

Agniveer Scheme: समीक्षा होगी और बदलाव भी... अग्निवीर पर पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने क्या बताया

Agniveer Scheme News: अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग के बीच, पूर्व वायुसेना प्रमुख और बीजेपी के सदस्य एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (रिटायर्ड) ने कहा है कि अग्निवीरों से जुड़ी योजना की समीक्षा जरूर होगी.

Agniveer Scheme: समीक्षा होगी और बदलाव भी... अग्निवीर पर पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने क्या बताया

Agniveer Bharti Scheme: अग्निवीर भर्ती वाली अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग हो रही है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने योजना का विरोध किया है. सत्ताधारी NDA में कुछ सहयोगी दलों की राय है कि योजना में बदलाव हो. विवाद के बीच, वायुसेना के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (रिटा.) ने कहा है कि 'समीक्षाएं जरूर होंगी.' भदौरिया ने ANI के पॉडकास्ट में स्मिता प्रकाश को बताया कि उन्होंने फरवरी में ही अग्निपथ योजना को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल अनिल चौहान से बात की थी.

अग्निपथ योजना में बदलाव होंगे: भदौरिया

भदौरिया ने अग्निपथ योजना में बदलाव और 'सुधार' के सवाल पर कहा, 'यह समझना जरूरी है कि हर योजना में समीक्षा का प्रावधान होता है. सरकार ने यह कहा भी है, रक्षा मंत्री ने भी खुद कहा है. हम यह साफ तौर पर समझना होगा कि यह योजना अभी आई है, सिर्फ दो साल पुरानी है... जब तक चार साल का पहला चक्र पूरा होगा, आप देखेंगे कि बहुत सारी बातें बदल गई हैं.'

पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'अगर वेटरंस को (अग्निवीर योजना से) परेशानी है तो उन्हें सरकार को पत्र लिखें, सीडीएस को लिखें, आर्मी चीफ को लिखें, अपनी राय बताएं. आधी-अधूरी जानकारी मीडिया में आकर यह न कहें कि ये बदल दो या बंद कर दो. इसी तरह, सरकार को सुझाव दें, समीक्षा के समय उनपर विचार होगा.'

fallback
2022 में आई थी अग्निपथ योजना (Info : Indian Army)

CDS अनिल चौहान से मुलाकात का किस्सा

एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने ANI पॉडकास्ट में सीडीएस चौहान से अग्निवीर पर हुई बातचीत के बारे में बताया. भदौरिया ने कहा, 'जब वह अग्निवीर शहीद हुआ... जब वह घटना हुई, तो मैं सीडीएस से मिला था... (घटना के) 15 दिन के भीतर कोई कार्यक्रम था, यह ताजा मामला था और मैं उनसे कैजुअली बात कर रहा था और कहा जब अग्निवीरों में से किसी की जान जाती है तो हमें गहराई से उसे देखने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि 'हां, और मैं भी चिंतित हूं... हम चीजों को देख रहे हैं, कई रिव्यू प्लान किए गए हैं, हम इन सब चीजों पर ध्‍यान से विचार करेंगे.' मैं यह फरवरी की बात कर रहा हूं, तो ऑर्गनाइजेशन को अच्छे से पता है...'

यह भी पढ़ें: अग्निवीर योजना पर वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया का बड़ा दावा

पूर्व IAF चीफ और बीजेपी सदस्य ने कहा, 'समीक्षाएं जरूर होंगी... मुझे उम्मीद है कि सीडीएस नाराज नहीं होंगे लेकिन मेरी उनकी बातचीत फरवरी में हुई थी.'

fallback
अग्निवीरों के लिए सेवा और अन्य शर्तें (Info : Indian Army)

क्या है अग्निपथ योजना?

भारत सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. भारतीय सेना की वेबसाइट के अनुसार, अग्निपथ रक्षा बलों के लिए एक नई मानव संसाधन प्रबंधन योजना है. इस योजना के तहत शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अग्निवीर कहा जाता है. सशस्त्र बलों में भर्ती होने के बाद ये अग्निवीर चार साल की अवधि तक सेवा करते हैं. चार साल के बाद कुछ अग्निवीरों को नियमित कैडर में भर्ती किया जाता है.

Trending news