Air Force ने जारी की अग्निपथ की डिटेल्स, अग्निवीरों को मिलेंगी- 30 छुट्टी, कैंटीन और इंश्योरेंस समेत ये सुविधाएं
Advertisement
trendingNow11225201

Air Force ने जारी की अग्निपथ की डिटेल्स, अग्निवीरों को मिलेंगी- 30 छुट्टी, कैंटीन और इंश्योरेंस समेत ये सुविधाएं

Detail About Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने योजना की डिटेल्स शेयर की हैं. इसमें भर्ती प्रक्रिया से लेकर सैलरी और अन्य जानकारियां बताई गई हैं.

Air Force ने जारी की अग्निपथ की डिटेल्स, अग्निवीरों को मिलेंगी- 30 छुट्टी, कैंटीन और इंश्योरेंस समेत ये सुविधाएं

Detail About Agnipath Scheme: केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) योजना को शुरू किया है. इसको लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. देश के कई राज्यों में छात्र सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निपथ योजना की डिटेल जानकारी अपनी वेबसाइट पर शेयर की है. एयरफोर्स ने अग्निपथ योजना में भर्ती से लेकर छुट्टियों और अन्य फायदों के बारे में विस्तार से बताया है.

आम सैनिकों जैसी मिलेंगी सुविधाएं

एयरफोर्स की वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना में 4 साल के लिए अग्निवीरों को सालभर में 30 छुट्टियां मिलेगी. इसके साथ ही अग्निवीरों को कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी. एयरफोर्स की ओर से उन्हें यूनिफॉर्म के ​अलावा इंश्योरेंस कवर भी मुहैया कराया जाएगा. अग्निपथ योजना से आए अग्निवीरों को वो सब सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जो एक आम सैनिक को मिलती हैं. 

अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं

- एयरफोर्स के मुताबिक, अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी. ये सभी सुविधाएं एक आम सैनिक की तरह ही होंगी.
- अग्निवीरों को ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा.
- अग्निपथ योजना से आए अग्निवीरों साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मेडिकल लीव का भी ऑप्शन होगा.
- अगर सर्विस (चार साल) के दौरान अग्निवीर की मौत होती है, तो उसे इन्श्योरेंस कवर मिलेगा. ऐसी स्थिति में परिवार को करीब 1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
- इसके अलावा ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी मिलेगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा.
-  सभी अग्निवीरों को कुल 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया जाएगा. ड्यूटी पर शहीद होने पर एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख दिए जाएंगे. साथ ही सेवा निधि पैकेज और जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी दी जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news