Delhi Crime: दिल्ली में फिर हुई कंझावला जैसी घटना, कार के नीचे फंसे व्यक्ति को 300 मीटर तक घसीटा; पीड़ित की हालत बेहद गंभीर
Advertisement

Delhi Crime: दिल्ली में फिर हुई कंझावला जैसी घटना, कार के नीचे फंसे व्यक्ति को 300 मीटर तक घसीटा; पीड़ित की हालत बेहद गंभीर

Delhi Crime Latest Updates: दिल्ली के अति सुरक्षित कहे जाने वाले फिरोजशाह रोड पर तेज स्पीड में जा रही कार ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. घटना में चालक कार के नीचे फंस गया लेकिन कार ड्राइवर ने उसे 300 मीटर तक घसीट दिया. 

 

Delhi Crime: दिल्ली में फिर हुई कंझावला जैसी घटना, कार के नीचे फंसे व्यक्ति को 300 मीटर तक घसीटा; पीड़ित की हालत बेहद गंभीर

Man Dragged for Around 300 meters in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर कंझावला जैसी घटना हुई है. शहर के पॉश एरिया और अति सुरक्षित कहे जाने वाले लुटियंस इलाके में फिर सड़क पर दरिंदगी दिखाई दी. कार चला रहे आरोपी ने रिक्शा चालक को टक्कर मारने के बाद उसे करीब 300 मीटर तक घसीटा. यह घटना सांसदों के घर के सामने वाले वीवीआईपी इलाके में हुई, जिससे पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई. घटना में घायल पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

फिरोजशाह रोड़ पर हुई वारदात

पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक यह घटना दिल्ली के सबसे वीआईपी इलाके फिरोज़शाह रोड़ (Firoz Shah Road Delhi) पर मंगलवार रात करीब आठ बजे हुई. उस वक्त एक स्विफ्ट कार ने 25 वर्षीय रिक्शाचालक मनोज जोरदार टक्कर मार दी. घटना के समय मनोज अपने रिक्शे से घर जा रहा था. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि रिक्शा पूरी तरह तहस-नहस हो गया. साथ ही मनोज अचानक स्विफ्ट गाड़ी के नीचे फंस गया. इसके बावजूद कार में बैठा ड्राइवर रुकने के बजाय गाड़ी को करीब 300 मीटर तक भगा ले लिया. अगले रेड लाइट पर उसे जैसे-तैसे पकड़ा गया और रिक्शा चालक मनोज को गाड़ी के नीचे से निकाला गया. 

पुलिस ने क्राइम स्पॉट को सील किया

पुलिस (Delhi Police) ने रिक्शा चालक का कार के नीचे से निकालने के बाद इलाज के लिए तुरंत आरएमएल हॉस्पिटल भेजा. जिस कंझावला कांड की वजह से पूरी दिल्ली पुलिस की फजीहत पूरे देश मे हुई थी, उसको ध्यान में रखकर पुलिस ने आनन फानन में क्राइम इन्वेस्टीगेशन टीम को मौके पर भेजा गया. उस टीम ने पूरे क्राइम स्पॉट को सील कर दिया. साथ ही वहां से सबूत इकट्ठे किए गए.

गाजियाबाद के फरमान ने मारी थी टक्कर

राहगीरों ने पीछा करके आरोपी को पकड़ लिया था, जिसे बाद में पुलिस (Delhi Police) ने अपनी हिरासत में ले लिया. उसका नाम फरमान और उम्र 25 साल है. वह गाजियाबाद के मुराद नगर का रहने वाला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सबसे बड़ा सवाल है कि आख़िर फिरोज़शाह रोड़ पर हमेशा ब्लिंक करने वाली लाइट जलती रहती है, जिसकी वजह से यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते है. 

Trending news