वेट गेन (Weight gain) की समस्या सभी के साथ हैं. सभी चाहते है कि वजन कंट्रोल में रहे और अपने आपको फिट रखने के लिए वर्कआउट (Workout) के साथ-साथ डाइट भी करते हैं. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह रौशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो मखाना चाट बनाते नजर आ रही है. जिसको आप भी अपने डेली लाइफ में यूज़ कर सकते है..