जमकर AC की हवा खाने वाले हो जाएं सावधान! खरीद लें 500 रुपये का ये गैजेट, नहीं तो काटने पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर
Advertisement
trendingNow11776822

जमकर AC की हवा खाने वाले हो जाएं सावधान! खरीद लें 500 रुपये का ये गैजेट, नहीं तो काटने पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर

AC User Tips: लगातार एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने वालों के लिए ही इस गैजेट को तैयार किया गया है और आपको भी इसे अपने कमरे में रखना चाहिए क्योंकि इसके पीछे एक बड़ी वजह है.  

जमकर AC की हवा खाने वाले हो जाएं सावधान! खरीद लें 500 रुपये का ये गैजेट, नहीं तो काटने पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर

AC Tips Use: उमस वाला मौसम चल रहा है और ऐसे में गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि एयर कंडीशनर चलाए बगैर काम ही नहीं चलता है. हालांकि आप जैसे ही एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं कुछ भी मिनट में वापस उतनी ही गर्मी हो जाती है ऐसे में आपको घंटे तक दिन रात एयर कंडीशनर चलना पड़ता है तब जाकर आपको गर्मी से राहत मिलती है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि लगातार एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने की वजह से कुछ बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं जो आगे चलकर आपको परेशानी में डाल सकते हैं और आपको इनकी वजह से अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. 

एयर कंडीशनर की वजह से आखिर क्यों होती है समस्या

आपको बता दें कि एयर कंडीशनर सबसे पहले आपके आसपास मौजूद नमी को पूरी तरह से सोख लेता है उसके बाद कूलिंग करना स्टार्ट करता है. इसके बाद कुछ ही मिनट में आपको ठंड का एहसास होने लगता है और लगातार नमी कम होती रहती है. नमी कम होने की वजह से ठंड तेजी से बढ़ती है और आपको गर्मी से राहत मिल जाती है लेकिन यही वजह है कि आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तेजी से होती हैं. अगर नामी जरूरत से ज्यादा कम हो जाए तो आपको स्किन ड्राइनेस, स्किन इन्फेक्शन से लेकर सांस संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं जो गंभीर रूप भी धारण कर सकते हैं. ऐसे में एयर कंडीशनर के साथ आपको एक ऐसे गैजेट का इस्तेमाल करना चाहिए जो नमी बनाए रखने का काम करता है और आज हम आपको इस गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं.

कौन सा है यह गैजेट

दर असल मार्केट में ₹400 से लेकर ₹500 के बीच ह्यूमिडिफायर गैजेट देखने को मिल जाता है जिसमें आपको पानी भरना होता है और यह पानी की छोटी-छोटी बूंद को आपके आसपास फैलाने का काम करता है जिससे घंटे तक एयर कंडीशनर चलने के बावजूद भी आपकी स्किन और आपके पूरे शरीर में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है. अगर आप लगातार कई-कई घंटे तक एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आज ही इस गैजेट को खरीदना चाहिए.

Trending news