Mathri ki Recipe: दिवाली पर कुछ अलग बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आलू की मठरी बेहतरीन ऑप्शन है. मठरी का अलग टेस्ट दिवाली पर खाने के मजे में तड़का लगा देगा.
Trending Photos
Aalu Mathri Recipe: मठरी के बिना हमारे त्योहार अधूरे हैं. दिवाली हो या फिर होली, हर घर में मठरी जरूर बनाई जाती है. आमतौर पर मैदा और सूजी से मठरी बनाई जाती है. इस दिवाली आलू की मठरी ट्राई कीजिए. आलू की मठरी खाने में टेस्टी और क्रिस्पी होती है. ये मठरी बनाने में आसान भी है और कम वक्त में बनकर तैयार हो जाती है.
क्या है मठरी
मठरी एक राजस्थानी स्नैक है. नमकीन स्वाद वाली मठरी खाने में बड़ी टेस्टी लगती है. मठरी में एक क्रिस्पीनेस होती है, जो अलग ही स्वाद देती है. मठरी को कई तरीकों से बनाया जाता है. आलू, प्याज, सूजी, आटे और मैदे जैसे सामानों से मठरी बनाई जा सकती है. आलू की मठरी स्वाद में बेस्ट है. आइए जानते हैं आलू की आसान मठरी बनाने की रेसिपी.
क्या चाहिए सामान
मठरी की रेसिपी
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर