Kiara Advani: कियारा आडवानी कांस से जलवे गिराकर वापिस लौट आई हैं. कियारा एयरपोर्ट पर बिना मेकअप और स्टाइलिश चश्मों में नजर आईं. ऊपर से जैकेट डाले कियारा का ये लुक देख इंस्टाग्राम यूजर्स फिदा हो गए. कियारा ने कांस में 2 दिन वॉक किया और बेहद ही सिजलिंग लुक में नजर आईं.