आज जाने माने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिका का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। 21 साल पहले सतीश कौशिक ज़ी न्यूज़ के ख़ास शो 'जीना इसी का नाम है' में गेस्ट की तरह आए थे। इस दौरान उन्होंने कई विशेष किस्से सांझा किए। देखें सतीश कौशिक का 21 साल पुराना इंटरव्यू।