FIR की चंद्रमुखी चौटाला ने छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, 21 साल बाद बोलीं- घटिया है कंटेंट, माफी चाहती हूं...
Advertisement
trendingNow12348105

FIR की चंद्रमुखी चौटाला ने छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, 21 साल बाद बोलीं- घटिया है कंटेंट, माफी चाहती हूं...

Kavita Kaushik ने टीवी इंडस्ट्री को टाटा-बॉय बॉय कह दिया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. साथ ही लोगों से इस बात की माफी भी मांगी की वो इन टीवी शोज का कहीं ना कहीं हिस्सा भी रही हैं.

 

कविता कौशिक

Kavita Kaushik Quits Television: 21 साल तक टीवी इंडस्ट्री में राज करने वाली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है. कविता के इस ऐलान के बाद फैंस शॉक्ड हैं. वहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो अब टीवी को छोड़कर वेब सीरीज और फिल्मों पर फोकस करेंगी. इसके साथ ही ये भी कहा कि वो अब टीवी के घटिया कंटेंट का हिस्सा नहीं होंगी. कविता कौशिक का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

टीवी तो करना ही नहीं है
कविता कौशिक सब टीवी के 'एफआईआर' (FIR TV Show) सीरियल में चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाकर मशहूर हुई थीं. कविता ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही. एक्ट्रेस ने कहा- 'टीवी तो मुझे करना ही नहीं है. मैं अब 30 दिनों तक लगातार काम नहीं करना चाहती. मैं अब वेब शोज और फिल्में करने के लिए ओपन हूं. लेकिन मैं वो भी हीरोइन नहीं बनना चाहती जिसे किसी भी तरह के शूट के लिए कास्ट कर लिया जाए. मेरी पर्सनालिटी को कुछ ही तरह के रोल सूट करते हैं. मुझे 'डायन' और 'शैतानी रस्में' जैसे प्रोजेक्ट्स लगातार ऑफर हो रहे हैं.'

 

अस्पताल के बेड पर तड़प रही ये हसीना, बेसुध हाल में लगी बड़बड़ाने; 4 महीने में हो गई ऐसी हालत; VIDEO उड़ा देगा होश

नहीं जीना चाहती 3 साल पुरानी लाइफ
कविता ने आगे कहा- 'मैं तीन साल पुरानी लाइफ फिर से जीना नहीं चाहती, जब मैं फुल टाइम टेलीविजन करती थी. मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं. उस वक्त काफी यंग थी और पैसों की भी जरूरत थी. लेकिन अब, मैं उतना वक्त नहीं देना चाहती. जब एफआईआर भी लंबा चला तब भी मैंने इस बारे में शिकायत की थी.'

 

 

घटिया है टीवी कंटेंट
कविता ने कहा कि 'टीवी कंटेंट बहुत ज्यादा घटिया हो गया और मैं उसका हिस्सा नहीं बनना चाहती. एक ऐसा वक्त था जब टीवी आगे की तरफ बढ़ रहा था. डिफरेंट शोज आ रहे थे. तब ना केवल वैरायटी थी बल्कि भरपूर एंटरटेनमेंट भी था. लेकिन अब जो कंटेट दिखा रहे हैं वो बहुत ज्यादा खराब है, खासतौर पर यंग जनरेशन के लिए. जिस तरह का रियलिटी शोज और टीवी शोज में दिखाया जा रहा है उससे लोग एक दूसरे से नफरत करने लगे हैं.' 

 कॉर्निया डैमेज होने के बाद अब कैसी है जैस्मिन भसीन की हालत? बॉयफ्रेंड अली गोनी ने शेयर की नई फोटो; दिया हेल्थ अपडेट

 

माफी चाहती हूं
कविता ने कहा कि 'मैं भी इस तरह के शोज का हिस्सा थी, उसके लिए आप सभी से माफी चाहती हूं. मैंने भी कहीं ना कहीं इन शोज का हिस्सा रही हूं. मुझे तो बिल्कुल भी सही नहीं लगता, जो ये लोग टेलीविजन पर दिखाते हैं. जो भी बोलो...हम लोग इंडियंस हैं और हमें लगता है कि जो भी टीवी पर दिख रहा है वो सच है. हम लोग उससे कहीं ना कहीं इंस्पायर जरूर होते हैं.' 

 

 

'बिग बॉस 14' में दिखीं
 कविता कौशिल सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' में बतौर कंटेस्टंट आई थीं. जिसमें उनकारुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला संग झगड़ा देखने को मिला था. वहीं हाल ही में पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' में दिखी थीं. वहीं टीवी शो की बात करें तो आखिरी बार 'मैडम सर' में साल 2022 में नजर आई थीं.

 

 

Trending news