Anupama Spoiler: अनुज के कोमा में जाने के बाद अनुपमा की मदद करने के लिए एक बार फिर होगी इस किरदार की एंट्री! फैन्स में मची खलबली
Advertisement
trendingNow11310140

Anupama Spoiler: अनुज के कोमा में जाने के बाद अनुपमा की मदद करने के लिए एक बार फिर होगी इस किरदार की एंट्री! फैन्स में मची खलबली

Anupama Spoiler Alert: 'अनुपमा' (Anupama) सीरीअल में आजकल काफी ड्रामा चल रहा है. जहां अनुज कोमा में चले गए हैं वहीं अनुपमा का एक स्ट्रॉन्ग अवतार देखने को मिल रहा है. परेशानियों से जूझ रही अनुपमा की मदद करने के लिए एक पुराना किरदार शो में वापस एंट्री कर सकता है..

 

Anupama Spoiler: अनुज के कोमा में जाने के बाद अनुपमा की मदद करने के लिए एक बार फिर होगी इस किरदार की एंट्री! फैन्स में मची खलबली

Anupama Spoiler Alert Malvika to come back: हिन्दी टीवी शोज में से सबसे पॉपुलर और पसंदीदा शोज की लिस्ट में अनुपमा (Anupama) का नाम जरूर लिया जाता है. काफी समय से चल रहे इस शो के सभी किरदारों की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. इस समय शो में काफी ड्रामा चल रहा है. एक तरफ वनराज शाह (Vanraj Shah) और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद अनुज कोमा में चले गए, वहीं दूसरी तरफ इस बात का फायदा उठाकर अनुपमा (Anupama) को अनुज के घरवाले काफी परेशान कर रहे हैं. इस बीच, खबरें आ रही हैं कि शो में एक चहीते किरदार की एंट्री हो रही है जो अनुपमा की मदद कर सकेगा. आइए जानते हैं कि ये किरदार कौन सा है..

Anuj के कोमा में जाने के बाद Anupama के लिए लौटेगा ये किरदार

आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि अनुपमा (Anupama) के शो में एक पुराने और काफी पसंदीदा किरदार की एंट्री हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा की मदद करने के लिए अनुज की बहन मालविका या मुक्कू (Malvika) लौटकर आ सकती हैं. अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि मालविका का किरदार एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) निभाती आ रही हैं. 

कुछ समय पहले ही छोड़ा था शो 

अनेरी वजानी (Aneri Vajani) शो में एक पॉजिटिव किरदार निभाती थीं और अनुज और अनुपमा की शादी से पहले ही अनुज की बहन मालविका को यूएस जाते दिखा दिया था. दरअसल, अनेरी दूसरे चैनल के लिए खतरों के खिलाड़ी (Khatron ke Khiladi) शो करने जा रही थीं और इसलिए उन्होंने अनुपमा शो को अलविदा कहा था. 

आपको बता दें कि अब तक कन्फर्म नहीं किया गया है कि अनेरी वजानी मालविका के किरदार में अनुपमा के लिए वापस आएंगी या नहीं लेकिन इस खबर को सुनकर ही फैन्स काफी खुश हैं. 

अपनी तस्वीर के साथ अपने प्रियजनों को दीजिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
https://zeenews.india.com/share-messages-wishes-images-greetings-wallpapers-hd-photos-whatsapp-facebook-status/janmashtami/

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर. 

Trending news