15 मिनट बाद ही बेटी को लेकर थियेटर से भागीं जूही परमार, दिखाने ले गई थीं Barbie; आखिर क्या हुआ ऐसा?
Advertisement
trendingNow11794941

15 मिनट बाद ही बेटी को लेकर थियेटर से भागीं जूही परमार, दिखाने ले गई थीं Barbie; आखिर क्या हुआ ऐसा?

Juhi Parmar का लेटेस्ट पोस्ट लोगों के होश उड़ा रहा है. इस पोस्ट में जूही ने ना केवल 'बार्बी' फिल्म पर आपत्ति जताई बल्कि ये भी बताया कि वो फिल्म शुरू होने के महज 10-15 मिनट बाद बेटी को लेकर वहां से चली गई थीं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने बवाल मचा दिया है.

थियेटर से भागीं जूही परमार

Juhi Parmar VS Barbie: मशहूर टीवी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) का लंबा चौड़ा पोस्ट तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस पोस्ट में जूही परमार ने बताया कि वो अपनी 10 साल की बेटी को 'बार्बी' फिल्म दिखाने ले गई थीं. लेकिन 15 मिनट के बाद ही वो थियेटर छोड़कर बेटी को लेकर वहां से चली गईं. इसके पीछे की वजह का एक्ट्रेस ने पोस्ट में खुलासा किया है और 'बार्बी' फिल्म मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही फिल्म में इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा और सेक्सुअल कनेक्शन को लेकर भी भड़कीं हुई हैं.

'बार्बी' देख भड़कीं जूही परमार
जूही परमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जो मिनटों में वायरल हो गया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैं आज जो भी शेयर कर रही हूं उससे बहुत सारे लोग खुश नहीं होंगे और हो सकता है कि कुछ लोग नाराज भी हों. लेकिन इसे मैं बतौर पेरेंट्स शेयर कर रही हूं. मुझे गलत ना समझें. जो मैंने गलती की है वो आप ना करें प्लीज. अपने बच्चे को फिल्म ले जाने से पहले आप चेक कर लें.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

 

अभद्र भाषा का इस्तेमाल
जूही परमार ने आगे लिखा-  'डियर बार्बी मैं अपनी गलती मान रही हूं. मैं 10 साल की बेटी समायरा को तुम्हारी फिल्म दिखाने ले गई. बिना ये देखे कि फिल्म पीजी 14 है. इस फिल्म में 10 मिनट तक भी सही भाषा नहीं थी और कई आपत्तिजनक सीन्स थे. फिर मैं ये सोचने लगी कि बेटी को ये क्या दिखा दिया? वो कब से तुम्हारी फिल्म देखने का इंतजार कर रही थी. मैं हैरान, निराश थी और दिल भी टूट गया था.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

 

बेटी को लेकर भागीं जूही परमार
जूही ने आगे लिखा- 'फिल्म शुरू होने के 10-15 मिनट बाद ही मैं अपनी बेटी को वहां से लेकर चली गई. कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर पहले ही बाहर आ गए थे उनके बच्चे भी रो रहे थे. मैं खुश हूं कि मैंने ये फिल्म बीच में छोड़ दी. ये फिल्म लैंग्वेज और कंटेट के कारण 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सही नहीं है.'

Trending news