विकास सेठी के फ्यूनरल के बाद वाइफ ने शेयर किया ऐसा Video, देखकर फैंस के निकल पड़े आंसू
Advertisement
trendingNow12424212

विकास सेठी के फ्यूनरल के बाद वाइफ ने शेयर किया ऐसा Video, देखकर फैंस के निकल पड़े आंसू

Vikas Sethi की मौत के बाद उनकी वाइफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. 

 

विकास सेठी और जाह्नवी

Vikas Sethi Wife Shared Video: विकास सेठी की मौत के बाद उनकी वाइफ जाह्नवी का बुरा हाल है. पति की दर्दनाक मौत  के बाद अब जाह्नवी ने एक्टर का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को जाह्नवी ने शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई उन्हें ढांढस बंधा रहा है.

टूट जाह्नवी का दिल
इस थ्रोबैक वीडियो को जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया तो फैंस की आंखें नम हो गईं. विकास इस वीडियो में बॉलीवुड का फेमस गाना गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- 'माई हीरो...थैंक्यू फॉरएवर एवरी मोमेंट.' 

कभी जीता था 'मिस इंडिया-कनाडा' टाइटल, एकता कपूर की भी बनीं हीरोइन, फिर छोड़ा ग्लैमर और अब 1000 रुपये में देती हैं ज्ञान; पहचानना क्या?

पाकिस्तान से भारत आते ही इस हसीना की चमकी किस्मत, रातोंरात हुईं हिट, फिर फूटी ऐसी किस्मत, करनी पड़ी 4 शादी, छोड़ी इंडस्ट्री और हो गईं गुमनाम

फैंस कर रहे कमेंट
इस वीडियो को जैसे ही जाह्नवी ने शेयर किया तो फैंस उन्हें सांत्वना देने लगे. एक यूजर ने दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया तो वहीं टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने कमेंट किया- 'मोर पॉवर टू यू भाभी जी.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'मेरे पास कहने को कुछ भी नहीं है, बस इतना कहूंगा गॉड ब्लेस यू.'

मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार
8 सितंबर को विकास सेठी की मौत हुई और उसके बाद 9 सितंबर को उनका मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ. एक्टर के फ्यूनरल में टीवी के कई सेलेब्स भी पहुंचे थे और सभी ने एक्टर को नम आंखों से विदाई दी थी. विकास सेठी की अंतिम विदाई देने शरद केलकर, हितेन तेजवानी और दीपक तिजोरी के अलावा कई सितारे पहुंचे थे.

क्या हुआ था मौत से पहले
पीटीआई से इंटरव्यू में विकास सेठी की वाइफ बताया कि 'वो और विकास एक फैमिली इवेंट में शामिल होने के लिए मुंबई से नासिक गए थे. वहां पर विकास को उल्टी और लूज मोशन शुरू हो गए. विकास अस्पताल नहीं जाना चाहते थे. लिहाजा डॉक्टर को घर पर ही बुलाया गया.जब हम नासिक में अपनी मां के घर पहुंचे तभी से उल्टियां और लूज मोशन शुरू हो गए थे. रात में डॉक्टर ने देखा और सुबह रविवार को जब मैं 6 बजे उन्हें जगाने गई तो उनकी मौत हो चुकी थी.' 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news