South Movie Dasara: लुंगी वही, चश्मा वही...पर अलग रुबाब से छा गए Nani, साउथ बॉक्स ऑफिस पर उठने वाला है एक और तूफान
topStories1hindi1551738

South Movie Dasara: लुंगी वही, चश्मा वही...पर अलग रुबाब से छा गए Nani, साउथ बॉक्स ऑफिस पर उठने वाला है एक और तूफान

Dasara Movie Release Date: वो बेखौफ है, वो करने से पहले सोचता नहीं, वो खतरे को देख झिझकता नहीं....हुलिया भले ही पुष्पा की तरह हो लेकिन उनका रुबाब कुछ हटके हैं. हम बात कर रहे हैं साउथ की अपकमिंग मूवी दसरा की जिसके टीजर ने ही हंगामा मचा दिया है. 

South Movie Dasara: लुंगी वही, चश्मा वही...पर अलग रुबाब से छा गए Nani, साउथ बॉक्स ऑफिस पर उठने वाला है एक और तूफान

Actor Nani Dasara Movie: पुष्पा, रॉकी भाई और राम-भीमा की जोड़ी साउथ के बॉक्स ऑफिस पर क्या सुनामी लाई वो तो आप देख ही चुके हैं लेकिन अब उठने वाला है तूफान. क्योंकि साउथ की एक और धमाकेदार फिल्म दसरा का टीजर सामने आते ही उस तूफान का अंदेशा हर किसी को मिल गया है. लुंगी वही है...चश्मा भी वही है...इस टीजर को देखकर यूं तो कई बार पुष्पा की याद आती है लेकिन अलग रुबाब दिखाकर साउथ के सुपरस्टार नानी छा गए है. उनका बेखौफ अंदाज लोगों को पलके झपकाने तक का मौका नहीं दे रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news