नाप तोल कर खाने वालीं ये एक्ट्रेस चलाती हैं रेस्टोरेंट, हर महीने करती हैं जबरदस्त कमाई
Actresses Who Own Restaurant: बॉलीवुड की कई हसीनाएं हैं जो सिर्फ एक्टिंग के भरोसे ही नहीं हैं बल्कि अपने साइड बिजनेस से हर महीने लाखों कमा रही हैं. आज हम बात कर रहे हैं उन एक्ट्रेसेस की जिनका खुद का आलीशान रेस्टोरेंट हैं और लोगों को खाना खिलाकर ये अच्छी खासी कमाई कर रही हैं.
न्यूयॉर्क में है प्रियंका का रेस्टोरेंट सोना
)
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार हैं जो हॉलीवुड में एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं लेकिन इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क में सोना नाम का रेस्टोरेंट खोला है जो काफी फेमस हो चुका है. इस रेस्टोरेंट में इंडियन खाने की भी बड़ी वैरायटी मौजूद है.
शिल्पा शेट्टी भी हैं होटल की मालकिन
)
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी यूं तो सिर्फ संडे बिंज में यकीन करती हैं लेकिन शिल्पा लोगों को दिल खोलकर खाने की सलाह देती हैं. उनका आलीशान रेस्टोरेंट है जो बास्टियन सीरीज के रेस्टोरेंट की को ओनर हैं.
सुष्मिता सेन चलाती हैं बंगाली रेस्टोरेंट
)
Sushmita Sen: सुष्मिता सेन भी सालों से मुंबई में ही रहती हैं और बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक अपनी पहचान बना चुकी हैं. फिलहाल वो बंगाली माशी किचन नाम के रेस्टोरेंट की मालकिन हैं जहां खासतौर से बंगाली फूड परोसा जाता है.
मौनी रॉय ने भी रेस्टोरेंट की शुरूआत की
)
Mouni Roy: शादी के बाद मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के साथ मिलकर रेस्टोरेंट की शुरूआत की है. हाल ही में उन्होंने इसकी लॉन्च पार्टी भी रखी थी जिसका नाम है बदमाश.
अनु्ष्का और विराट भी चला रहे रेस्टोरेंट
)
Anushka Sharma: अनुष्का जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार है. लेकिन इस बीच उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से हाथ पीछे खींचते हुए रेस्टोरेंट के बिजनेस में किस्मत आजमाने की सोची है. किशोर कुमार के बंगले को किराए पर लेकर वो वहां वन8 कम्यून नाम का रेस्टोरेंट चला रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़



