Oscar Awards 2023 Live Updates: सिर्फ RRR ही नहीं तीन भारतीय फिल्में हैं ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, यहां जानें इवेंट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स
Advertisement

Oscar Awards 2023 Live Updates: सिर्फ RRR ही नहीं तीन भारतीय फिल्में हैं ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, यहां जानें इवेंट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स

Oscars 2023 India Live Updates: ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) भारत के लिए काफी खास होने वाला है. इस साल अलग-अलग कैटेगरी में भारत की तीन फिल्में नॉमिनेट हुई हैं. ऑस्कर 2023 (Oscars Live Telecast) का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार 13 मार्च की सुबह 5.30 से शुरू होगा. ऑस्कर 2023 से जुड़े पल-पल के अपडेट्स यहां जान सकते हैं.

ऑस्कर 2023
LIVE Blog

Oscars 2023 Live: ऑस्कर 2023 के लिए पूरी दुनिया के सितारों का मेला अमेरिका में सज चुका है. 12 मार्च को लॉस एंजलिस में ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट में खूब धमाल होने वाला है, इस साल के ऑस्कर (Oscars 2023 Indian Nominations) फंक्शन में भारत की तीन फिल्में अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट हुई हैं. जिसमें से पहली फिल्म एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की RRR है, इस फिल्म का 'नाटु-नाटु' गाना ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है. दूसरी फिल्म 'ऑल दैट ब्रीथ' है, इसका नॉमिनेशन बेस्ट डॉक्युमेंट्री के लिए हुआ है. वहीं तीसरी फिल्म 'द एलिफेंट विस्पर्स' है, जिसका नॉमिनेशन बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए हुआ है. 

ऑस्कर 2023 (Oscars 2023 Indian Films) भारत के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone अवार्ड प्रेंजेंट करने वाली हैं. बता दें, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone in Oscars) तीसरी भारतीय एक्ट्रेस हैं जो ऑस्कर में अवार्ड प्रेजेंटेटर के रूप में चुनी गई हैं. इससे पहले साल 2016 में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ऑस्कर में अवार्ड प्रेजेंट किया था. प्रियंका चोपड़ा से पहले 1980 में पर्सिस खंबाटा ने ऑस्कर में प्रेजेंट किया था. पर्सिस खंबाटा पहली भारतीय थीं जो ऑस्कर प्रेजेंटेटर बनी थीं. बता दें, पर्सिस खंबाटा 1965 में फेमिना मिस इंडिया विनर बनी थीं. ऑस्कर 2023 पर पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत के हर फिल्मी फैन की नजर है. अब इंतजार है तो एकेडमी अवार्ड्स 2023 के अनाउंसमेंट्स का, हम यहां आपको इससे जुड़ी हर एक छोटी बड़ी अपडेट्स दे रहे हैं... 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

12 March 2023
19:09 PM

ऑस्कर 2023 का लाइव टेलीकास्ट भारत में 13 मार्च की सुबह 5.30 बजे से होगा. ऑस्कर का लाइव टेलीकास्ट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा. ऑस्कर 2023 को एबीसी नेटवर्क अपने अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इसका प्रसारण करने वाला है. जिसमें यूट्यूब, Hulu टीवी, डायरेक्ट टीवी, FUBO शामिल हैं. साथ ही ABC.Com और ABC एप पर भी ऑस्कर 2023 का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. 

Trending news