Yudhra फिल्म से राघव जुयाल का दमदार लुक रिलीज हो गया है. इस लुक को देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है. ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी.
Trending Photos
Yudhra Raghav Juyal: सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद 'युध्रा' (Yudhra) से राघल जुयाल का लुक वायरल हो रहा है. लेटेस्ट पोस्टर में राघव जुयाल को खतरनाक विलेन शफीक के रूप में दिखाया है. जो युध्रा के सामने खड़ा है और यह दिखाता है कि दोनों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होगा. राघव ने 'किल' में अपने बेहतरीन एक्टिंग के बाद अब विलेन के रूप में जबरदस्त एक्टिंग की है.
29 अगस्त को रिलीज होगा ट्रेलर
ये यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में ये दोनों किरदार किस तरह से टकराएंगे. मोशन वीडियो ने ट्रेलर की रिलीज के लिए उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, जो 29 अगस्त को रिलीज होने वाला है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरनेटमेंट के बैनर तले बनी 'युध्रा' का निर्देशन रवि उदीवार ने किया है. फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, और इन करैक्टर पोस्टर्स ने इस धमाकेदार सिनेमाई अनुभव की प्रतीक्षा को और भी बढ़ा दिया है.
100 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर आ रही इस साल की सबसे बड़ी सूनामी, इन 2 में होगा महा-मुकाबला
लिखा ये कैप्शन
इस मोशन वीडियो को शेयर करते हुए राघव जुयाल ने कैप्शन में लिखा- तैयार हो? युध्रा ट्रेलर कल रिलीज होगा. इस ट्रेलर के रिलीज होने से पहले फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में राघव जुयाल और सिद्धान्त चतुर्वेदी के अलावा मालविका मोहन, राम कपर और राज अर्जुन हैं.