Rani Mukherji Birthday: पैदा होते ही एक दूसरे बच्चे से 'एक्सचेंज' हो गई थीं रानी मुखर्जी, ऐसे ढूंढकर एक्ट्रेस को वापस लाई थीं उनकी मां
Advertisement
trendingNow11619562

Rani Mukherji Birthday: पैदा होते ही एक दूसरे बच्चे से 'एक्सचेंज' हो गई थीं रानी मुखर्जी, ऐसे ढूंढकर एक्ट्रेस को वापस लाई थीं उनकी मां

Rani Mukherjee Birthday: Mrs. Chatterjee vs Norway में नजर आईं एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को बहुत पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. क्या आप जानते हैं कि रानी पैदा होने के तुरंत बाद अपने परिवार से दूर हो गई थीं और उनकी जगह कोई और बच्चा उनकी फैमिली के पास आ गया था! इस फिल्मी लेकिन असली किस्से के बारे में क्या आप जानते हैं?

Rani Mukherji Birthday: पैदा होते ही एक दूसरे बच्चे से 'एक्सचेंज' हो गई थीं रानी मुखर्जी, ऐसे ढूंढकर एक्ट्रेस को वापस लाई थीं उनकी मां

Rani Mukherji Exchanged at Birth Funny Story: रानी मुखर्जी कई सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं और इस बेहतरीन एक्ट्रेस को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की पत्नी (Aditya Chopra Wife), रानी मुखर्जी आज यानी 21 मार्च को अपना 45वां बर्थडे (Rani Mukherji Birthday) मना रही हैं. रानी मुखर्जी के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ा एक बेहद फिल्मी और मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप शायद उसपर यकीन न करें लेकिन ऐसा रानी के साथ सच में हुआ था! क्या आप जानते हैं कि पैदा होते ही रानी मुखर्जी अपने परिवार से बिछड़ गई थीं और एक दूसरे परिवार के बच्चे से एक्सचेंज हो गई थीं? अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको इस किस्से के बारे में सबकुछ बताते हैं... 

ये है Rani Mukherji की जिंदगी का सबसे फिल्मी किस्सा!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) के पैदा होने के बाद के जिस किस्से के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वो है बहुत फिल्मी और अविश्वसनीय लग सकता है लेकिन ये बिल्कुल सच्ची बात है. जन्म के तुरंत बाद किसी और बच्चे से रानी मुखर्जी एक्सचेंज हो गई थीं और इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. रानी ने यह भी बताया कि उनकी मां उन्हें वापस कैसे ढूंढकर लाई थीं. 

 मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट वीडियो  उर्फी जावेद लेटेस्ट वीडियो
 सपना चौधरी लेटेस्ट वीडियो  नोरा फतेही लेटेस्ट वीडियो
 मोनालिसा लेटेस्ट वीडियो  मौनी रॉय लेटेस्ट वीडियो
 दिशा पाटनी लेटेस्ट वीडियो  जाह्नवी कपूर लेटेस्ट वीडियो
 रुबीना दिलैक लेटेस्ट वीडियो  अवनीत कौर लेटेस्ट वीडियो

पैदा होते ही एक दूसरे बच्चे से 'एक्सचेंज' हो गई थीं रानी 

एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान रानी मुखर्जी ने बताया था कि जब वो पैदा हुई थीं, तो अस्पताल में एक्ट्रेस किसी दूसरे बच्चे से एक्सचेंज हो गई थीं और एक पंजाबी फैमिली के पास चली गई थीं. उनकी मां के पास जो बच्ची आई थी उसे देखकर ही वो समझ गई थीं कि वो रानी नहीं हैं क्योंकि रानी की आंखें भूरी थीं. फिर पूरे अस्पताल में भूरी आंखों वाली बच्ची ढूंढी गई और तब जाकर रानी मिलीं. रानी के घरवाले आज भी उनका इस किस्से को लेकर मजाक उड़ाते हैं.   

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news