Kiara Advani की पक्की सहेली हैं ईशा, बचपन से अब तक दोनों ने निभाई दोस्ती; क्या शादी में आएंगी अंबानी परिवार की शहजादी!
topStories1hindi1556702

Kiara Advani की पक्की सहेली हैं ईशा, बचपन से अब तक दोनों ने निभाई दोस्ती; क्या शादी में आएंगी अंबानी परिवार की शहजादी!

Kiara- Isha: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ शादी करने वाली हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि उनकी शादी में कियारा की करीबी दोस्त ईशा अंबानी (Isha Ambani) पहुंचेंगी या नहीं?

 

Kiara Advani की पक्की सहेली हैं ईशा, बचपन से अब तक दोनों ने निभाई दोस्ती; क्या शादी में आएंगी अंबानी परिवार की शहजादी!

Kiara- Isha Friendship: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की तैयारियों तेजी से चल रही हैं. शादी के फंक्शन 5 और 6 तारीक को जैसलमेर के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस में होंगे. इस रॉयल शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि गेस्ट लिस्ट में कियारा की करीबी दोस्त ईशा अंबानी का नाम शामिल है या नहीं? आपको बता दें कि जब साल 2018 में ईशा (Isha Ambani) की सगाई के मौके पर कियारा (Kiara Advani) ने उनके लिए स्पेशल नोट लिखा था. उन्होंने दोनों की बचपन की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थीं. 


लाइव टीवी

Trending news