Trending Photos
Vijay Deverakonda: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी आगामी फिल्म के लिए तैयार हैं. एक्ट्रर ने निर्देशक परशुराम के साथ हाथ मिलाया है, जिसका नाम VD13 है. फिल्म की शूटिंग आज हैदराबाद में एक आधिकारिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakare) मुख्य किदरार में नजर आएंगी. बता दें मृणाल ठाकुर इससे पहले तमिल की सीता रमम में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में मृणाल ने कमाल की एक्टिंग की थी. इसी फिल्म से मृणाल की तमिल इंडस्ट्री में प्रभावशाली शुरुआत हुई. बता दें इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है.
मृणाल और विजय का दिखेगा रोमांस
इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने ट्विटर पर आधिकारीक तौर पर अपडेट दी है. साथ ही फिल्म के लॉन्च समारोह से कुछ तस्वीरें साझा कीं है. इस कार्यक्रम में फिल्म के कलाकारों से लेकर सभी लोगों ने भाग लिया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विजय एक नए लुक में नजर आ रहे हैं, शॉर्ट हेयरस्टाइल और कटी हुई दाढ़ी के साथ काफी हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने पूजा समारोह में व्हाइट रंगा के पजामे के साथ हरे रंग का कुर्ता पहना था. वहीं मृणाल ठाकुर पीच कलर के एथनिक सूट में भी काफी स्टनिंग लग रही थीं. ये फिल्म मृणाल की तीसरी तेलुगु फिल्म होगी.
The much awaited collaboration of THE #VijayDeverakonda, @parasurampetla, & @svc_official’s #VD13 is officially launched today.
The talented @mrunal0801 joins the stellar cast.
Shoot begins soon.#SVC54@Thedeverakonda#KUMohanan @GopiSundarOffl #VasuVarma #DilRaju #Shirish pic.twitter.com/ZzOfigIvme
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) June 14, 2023
रोमांटिक एंटरटेनर में जल्द आएंगे नजर
वहीं बात अगर विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्मों की करे तो वो जल्द ही एक रोमांटिक एंटरटेनर में नजर आएंगे. इस फिल्म में विजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी दिखाई देंगी. इस फिल्म को मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा बनाया जा रहा हैं. ये फिल्म 1 सितंबर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली है.