Urfi Javed: उर्फी के नए लुक ने फैंस को फिर किया भौचक्का! टॉपलेस होकर ईंट-पत्थर से ढकी इज्जत!
Urfi Javed Photo: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने लुक से फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं. उर्फी जावेद एक बार फिर टॉपलेस हो गई हैं और अपनी इज्जत को ढकने के लिए हसीना ने ईंट-पत्थर का इस्तेमाल किया है...
Trending Photos
)
Urfi Javed Topless Exposes Herself: 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) से इंडस्ट्री में फेम पाने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने शोज और काम से ज्यादा अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं. उर्फी जावेद इंस्टाग्राम (Urfi Javed Instagram) पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और समय-समय पर नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जो हर बार लोगों के होश उड़ा देते हैं! उर्फी जावेद ने कुछ समय पहले अपना नया लुक भी शेयर किया है जिसने एक बार फिर उनके फैंस और चाहने वालों को भौचक्का छोड़ दिया है! उर्फी जावेद एक बार फिर कैमरे के सामने टॉपलेस हो गई हैं और इस बार इज्जत ढकने के लिए हसीना ने ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया है. आप भी उर्फी के इस नए लुक पर एक नजर डालें...
Urfi के नए लुक ने फैंस को फिर किया भौचक्का!
उर्फी जावेद के नए लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं! उर्फी जावेद ने एक बार फिर कैमरे के सामने टॉपलेस होकर पोज किया है. उर्फी जावेद ने अपने इस लुक में तीन फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस की बोल्डनेस के साथ-साथ फोटो का बैकग्राउंड भी बहुत खूबसूरत लग रहा है. उर्फी जावेद ने इन तस्वीरों में बिकिनी जैसा कुछ पहना है लेकिन अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को उन्होंने कपड़ों से नहीं ढका है.
टॉपलेस होकर ईंट-पत्थर से उर्फी ने ढकी इज्जत!
इन फोटोज को आप थोड़ा जूम करके देखेंगे तो नोटिस करेंगे कि उर्फी जावेद ने अपनी इज्जत ढकने के लिए किसी कपड़े की नहीं बल्कि कुछ पत्थरों का इस्तेमाल किया है. साथ में, एक्ट्रेस ने छोटे स्टोन्स से बने गोटे को यूज किया और उसी से अपनी बिकिनी का टॉप तैयार किया है. इस आतंगी टॉप के चक्कर में एक्ट्रेस के ब्रेस्ट्स का कुछ हिस्सा एक्सपोज भी हो रहा है. उर्फी जावेद के इस लुक ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है. लोगों की नजरें एक्ट्रेस से हट नहीं पा रही हैं.