ये थी हिंदी सिनेमा की एक करोड़ में बनी पहली फिल्म, प्रोड्यूसर ने पोस्टर पर भी किया था जिक्र लेकिन कमाई के मामले में रही फिसड्डी
Advertisement

ये थी हिंदी सिनेमा की एक करोड़ में बनी पहली फिल्म, प्रोड्यूसर ने पोस्टर पर भी किया था जिक्र लेकिन कमाई के मामले में रही फिसड्डी

Bollywood Movie: क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा की एक करोड़ के बजट में बनी पहली फिल्म कौन सी थी? चलिए बताते हैं फिल्म का नाम और कौन थी इसकी स्टार कास्ट.

ये थी हिंदी सिनेमा की एक करोड़ में बनी पहली फिल्म, प्रोड्यूसर ने पोस्टर पर भी किया था जिक्र लेकिन कमाई के मामले में रही फिसड्डी

Bollywood First One Crore Budget Movie: हिंदी फिल्मों का दौर आज पूरी तरह बदल चुका है. आज एक या दो करोड़ नहीं बल्कि फिल्मों का बजट 500 करोड़ तक पहुंच गया है. लेकिन एक वक्त था जब लाखों रूपए में ही फिल्में बनाई जाती थी और ये बजट भी काफी था. लेकिन फिर ऐसे दौर की शुरुआत भी हुई जब फिल्म का बजट लाख से बढ़ाकर करोड़ किया गया. यानि हम बात कर रहे हैं ऐसी पहली फिल्म जो एक करोड़ के बजट में बनीं. क्या आप जानते हैं उस फिल्म का नाम.

ये थी फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म का नाम तो हम आपको बताएंगे ही लेकिन उससे पहले फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बताते हैं. फिल्म में अपने जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर थीं तो उनके हीरो थे राजेंद्र कुमार. फिल्म में शर्मिला डबल रोल में थीं. कई दशक पहले रिलीज हुई इस फिल्म का नाम तलाश था जो साल 1969 में रिलीज हुई थी. ऑफिशियली इसे ही हिंदी सिनेमा की पहली एक करोड़ के बजट में बनी फिल्म बताया जाता है. जिसका डायरेक्शन किया था ओपी रलहन. खास बात ये है कि फिल्म में पैसा भी इन्होंने ही लगाया था.

fallback

पोस्टर पर भी लिखवा दी थी बजट की बात
कहा जाता है कि ये फिल्म पहली थी जिसे बनाने में एक करोड़ रुपए खर्च हुए और ये बात ओपी रलहन पूरी तरह भुनाना चाहते थे लिहाजा उन्होंने पोस्टर पर भी इसका जिक्र कर दिया और तब हर ओर इस बात के चर्चे थे. निर्देशकर को लगा था कि इस बात को फैलाने का फायदा उन्हें जरूर मिलेगा. लेकिन हुआ इससे उलट ही. फिल्म तलाश रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी जैसा कि उम्मीद की जा रही थी. फिल्म ने औसत कलेक्शन ही बॉक्सऑफिस पर किया. हालांकि इसका नाम भारत की पहली एक करोड़ी फिल्म के रूप में दर्ज हो गया.       

Trending news