Border 2 साइन करने की खबरों पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow11833021

Border 2 साइन करने की खबरों पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

Border 2 फिल्म को लेकर सनी देओल का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है. खबरों की मानें तो सनी ने इस फिल्म में नजर आएंगे और उन्होंने फिल्म को साइन भी कर दिया है. लेकिन अब सनी ने इंस्टा स्टोरी पर इस फिल्म को साइन करने की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

 

सनी देओल ने बॉर्डर 2 पर तोड़ी चुप्पी

Border 2 Sunny Deol: 'गदर 2' (Gadar 2) फिल्म के सुपरहिट होने के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' फिल्म साइन कर दी है. इन खबरों को जैसे ही जोर मिला तो एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'बॉर्डर 2' को साइन करने की अटकलों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सनी देओल ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

सनी देओल ने बॉर्डर 2 पर तोड़ी चुप्पी
सनी देओल (Sunny Deol) को लेकर लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने 'बॉर्डर 2' फिल्म को साइन कर लिया है. लेकिन इन खबरों को जैसे ही हवा मिली तो सनी देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्ट किया है. सनी देओल का ये बयान अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.

 

fallback

नहीं की साइन

सनी देओल ने इंस्टा स्टोरी पर इन खबरों से इनकार करते हुए लिखा- 'मेरी कुछ फिल्में साइन करने की खबरें आ रही हैं. मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं इस वक्त सिर्फ 'गदर 2' पर फोकस कर रहा हूं. आप सबका मुझे प्यार मिल रहा है. मैं कोई फिल्म साइन नहीं की है. जल्द ही सही समय पर कुछ बड़ा ऐलान करूंगा. तब तक तारा सिंह और 'गदर 2' पर प्यार बरसाते रहिए.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by no (@de_v_si_ya_g_)

 

1997 में रिलीज हुई थी बॉर्डर
'बॉर्डर' फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म को खूब प्यार मिला था. इसमें भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध की कहानी दिखाई गई है. इस जंग में भारत के 120 वीरों ने पाकिस्तानी सैनिकों को मात दी थी. इस फिल्म ने उस वक्त करीबन 65.57 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके साथ ही ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इस फिल्म का निर्देशन जे पी दत्ता ने किया था.

 

 

Trending news