दबाकर एक्शन, कूट-कूटकर सस्पेंस और 67 साल के सनी देओल... कतई बवाल है 'जाट' का टीजर
Advertisement
trendingNow12547171

दबाकर एक्शन, कूट-कूटकर सस्पेंस और 67 साल के सनी देओल... कतई बवाल है 'जाट' का टीजर

एकदम साउथ इंडियन जैसा मसाला, दबाकर एक्शन और कूट-कूटकर सस्पेंस... 67 साल के सनी देओल एक बार फिर 'जाट' में गदर जैसा बवाल काटने वाले हैं. शुक्रवार को जब जाट का टीजर रिलीज हुआ तो फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई.

कतई बवाल है 'जाट' का टीजर

बॉलीवुड स्‍टार सनी देओल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे. उनकी अपकमिंग फिल्म 'जाट' का टीजर ये वादा करता है कि ये फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरी होगी. सनी देओल का तगड़ा एक्शन देखने को मिला है. टीजर देखकर आपको एकदम साउथ इंडियन मसाला फिल्मों की याद आएगी.

फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. इस एक्‍शन फिल्‍म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. फिल्म में दमदार एक्शन की तरह ही कहानी भी जबरदस्‍त है. 'जाट' का संगीत थमन एस ने तैयार किया है, इसकी सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने भाली है. इसका संपादन नवीन नूली ने संपादन की देखरेख में किया गया है.

एक्शन कोरियोग्राफर अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट की तकनीकी टीम ने शानदार स्टंट और एक्शन सीक्वेंस पेश करने का वादा किया है, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेंगे. बात करें टीजर की तो इसमें सनी देओल के किरदार का शानदार इंट्रो दिया गया है. वह खूब एक्शन करते दिखते हैं तो विजुअल भी खूब इंप्रेसिव हैं.

कब आएगी जाट
फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है और यह अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में आने वाली है. इससे पहले सनी देओल 'गदर 2' में नजर आए थे, जो 2023 में हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

बेहतरीन रहा साल
दरअसल सनी देओल के लिए 2023 एक बेहतरीन साल रहा क्योंकि उनकी सभी फि‍ल्मों ने बॉक्स-ऑफि‍स पर धमाल मचा दिया, जिसमें धर्मेंद्र अभिनीत 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', सनी देओल अभिनीत 'गदर 2' शामिल हैं.

करियर
सनी के पास 'लाहौर 1947' और 'बॉर्डर 2' भी पाइपलाइन में हैं. आने वाली 3 फिल्मों के साथ, सनी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सनी देओल फिल्म जगत का एक चर्चित चेहरा हैं. अभिनेता ने कई फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी पहली फिल्म बेताब थी, जो 1983 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल के साथ अमृता सिंह मुख्य भूमिका में थीं. सनी देओल ने फिल्म जगत को बॉर्डर, गदर, घातक, घायल जैसी शानदार सफल फिल्में दी हैं.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news