मिथुन चक्रवर्ती से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं श्रीदेवी, हो गई थी ऐसी हालत, कॉर्नर में बैठी रहती थीं अकेले
Advertisement
trendingNow12582216

मिथुन चक्रवर्ती से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं श्रीदेवी, हो गई थी ऐसी हालत, कॉर्नर में बैठी रहती थीं अकेले

बॉलीवुड में वैसे तो प्रेम कहानियां काफी सुनने और पढ़ने को मिली. लेकिन हाल ही में एक प्रेम कहानी को लेकर वेटरन एक्ट्रेस ने खुलासा किया है. इन्होंने बताया कि जब एक्ट्रेस का दिल टूटा तो उनकी कैसी हालत हो गई थी.

मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी

Sridevi Mithun Chakraborty Affair: बोनी कपूर से पहले श्रीदेवी का दिल मिथुन चक्रवर्ती के लिए धड़कता था. यहां तक कि ऐसी कई खबरें भी उड़ी थीं पहले से शादीशुदा मिथुन ने श्रीदेवी संग सीक्रेट वेडिंग भी कर ली थी. हालांकि ये बात सच है या फिर अफवाह इस पर किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया. श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े कहानी किस्से आज भी लोगों की जुबान पर आ जाते हैं. हाल ही में नामचीन एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने श्रीदेवी और मिथुन के ब्रेकअप पर बात की. साथ ही ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.

परेशान रहती थीं श्रीदेवी
सुजाता मेहता ने यूट्यूब चैनल हिंदी रश से इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी और मिथुन के ब्रेकअप पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'मिथुन से ब्रेकअप होने के बाद श्रीदेवी काफी परेशान और दुखी रहती थी. लेकिन कैमरे के सामने बहुत प्रोफेशनल बिहेव करती थीं.जैसे ही कैमरा ऑन होता वो सब कुछ भूलकर अपने काम पर फोकस करती. लेकिन शॉट के बाद अकेले सेट के किसी कॉर्नर में बैठी रहती थीं. वो उनके प्यार में दीवानी थीं.'

 

'एक्ट्रेसेस से ठीक से बात करनी नहीं आती थी...' 'शक्तिमान' की पुरानी गीता विश्वास किटू गिडवानी ने खोली मुकेश खन्ना की पोल पट्टी

योगिता से शादी
श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की पहली मुलाकात 'जाग उठा इंसान' के सेट पर हुई थी. कहा जाता है तब से दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. उस वक्त तो ऐसी खबरें भी आईं कि 1985 में इन दोनों ने सीक्रेटली कोर्ट मैरिज कर ली थी. ये बात 1985 से 1988 के दौरान की है. कहा जाता है कि जिस वक्त मिथुन की सीक्रेटली वेडिंग की खबरें आई थीं उस वक्त वो पहले से ही योगिता बाली से शादी कर चुके थे. योगिता और मिथुन ने 1979 में शादी की थी. योगिता और मिथुन के दो बच्चे हैं- मिमोह और नामाक्षी. जितना मिथुन ने बॉलीवुड में नाम कमाया उतने ही बड़े ये दोनों बॉलीवुड में फ्लॉप एक्टर कहलाए.

 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

 

Trending news