याद है ‘किस्सा हम लिखेंगे...गाने वालीं मासूम सी ये एक्ट्रेस, अब 24 साल बाद हो रही Jyothika की बॉलीवुड में वापसी
topStories1hindi1552024

याद है ‘किस्सा हम लिखेंगे...गाने वालीं मासूम सी ये एक्ट्रेस, अब 24 साल बाद हो रही Jyothika की बॉलीवुड में वापसी

Actress Jyothika Comeback: रोमांटिक गानों की बात हो तो आज भी जुबां पर डोली सजा के रखना का ये गाना आ ही जाता है...जिसे गुनगुनाते हुए हर किसी को इश्क हो जाए. लेकिन जिस मासूम सी सूरत वाली हसीना पर ये गाना फिल्माया गया वो 24 सालों से बॉलीवुड से दूर हैं और अबप वापसी करने जा रही हैं. 

याद है ‘किस्सा हम लिखेंगे...गाने वालीं मासूम सी ये एक्ट्रेस, अब 24 साल बाद हो रही Jyothika की बॉलीवुड में वापसी

Actress jyothika News: 24 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था डोली सजा के रखना. इस फिल्म से एक्ट्रेस ज्योतिका (Jyothika) ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. ज्योतिका की एक्टिंग की तारीफ भी खूब हुई थी और कई अवॉर्ड के लिए भी उन्हें नॉमिनेट किया गया था. लेकिन 1998 में रिलीज इस फिल्म के बाद ज्योतिका किसी हिंदी फिल्म में नहीं दिखीं. उन्होंने साउथ की राह पकड़ी और खूब काम किया. लेकिन अब 24 सालों के बाद ज्योतिका फिर से बॉलीवुड में कमबैक के लिए तैयार हैं वो राजकुमार राव की श्री में नजर आएंगीं.


लाइव टीवी

Trending news