Shatrughan Sinha ने एक्स पर एक ही झटके में मुकेश खन्ना और कुमार विश्वास पर हल्ला बोला है. एक्टर ने ना केवल सोनाक्षी की तारीफ की बल्कि ये भी कहा कि उन्होंने पूरे मैटर को बड़ी अच्छी तरह से हैंडल किया है.
Trending Photos
Shatrughan Sinha on Mukesh Khanna: सोनाक्षी सिन्हा बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुईं है. किसी ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाए तो किसी ने उनकी दूसरे धर्म में शादी को लेकर बवाल मचाया. इन सब बातों को लेकर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है. वेटरन एक्टर ने एक्स पर ऐसी बात कह दी कि सभी के मुंह पर ताला लगा दिया.
अच्छे तरीके से हैंडल किया
सोनाक्षी को लेकर पहले मुकेश खन्ना और फिर कुमार विश्वास ने बातों ही बातों में खूब तंज कसा. मुकेश खन्ना की बातों का सोनाक्षी ने जवाब दिया उसके बाद शत्रुघ्न ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. जिसके बाद मुकेश ने फिर से एक पोस्ट लिखा था. ये पूरा मैटर सोशल मीडिया पर भी खूब उछला. इसे लेकर अब शत्रुघ्न ने चुप्पी तोड़ी है साथ ही कुमार विश्वास को भी सुनाया. एक्टर ने ट्वीट किया जो मिनटों में वायरल हो गया. एक्स पर इन्होंने लिखा- 'आपकी जानकारी, समझ और सराहना के लिए शुक्रिया. हमारी आंखों का तारा सोनाक्षी सिन्हा के दिए गए या उस पर किए गए बयानों, कामों और जवाबी रिएक्शन का एक हालिया एपिसोड भेज रहा हूं. जिस मेरा समर्थन और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहता है. उन्होंने इस पूरे मामले को समझदारी और अच्छे तरीके से हैंडल किया है.'
For your perusal, understanding & appreciation forwarding here a recent episode of statements,actions & counter reactions by/on the apple of our eye #SonakshiSinha who always has my full support, love & blessings. Must say she has handled the matter wisely, timely & very well.…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 26, 2024
सुप्रिया श्रीनेत की तारीफ की
इस पोस्ट में एक्टर ने आगे लिखा- 'मैं मेरी पसंदीदा दोस्त, कांग्रेस पार्टी और देश की बेहतरीन प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के दिए गए शानदार जवाब से इंप्रेस हूं. इनकी बोलने की कला बेजोड़ है. सटीक और प्रशंसा करने वाला लाजवाब बयान दिया है.'
हमारी तरफ से मामला खत्म
इसके आगे इन्होंने लिखा- 'अब, श्रीमान मुकेश खन्ना ने भी जवाब दिया है. तो सोनाक्षी और मेरी तरफ से सारा मामला खत्म हो चुका है. क्या हमें कुछ और कहने की जरूरत है. आपकी जानकारी और समझ के लिए अलग-अलग तरह की सोच शेयर कर रहा हूं. जय हिंद.'
मुकेश खन्ना और कुमार विश्वास का विवादित कमेंट
दरअसल, काफी वक्त पहले सोनाक्षी 'केबीसी' में आई थीं. जिसमें 'रामायण' से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. उस वक्त वो खूब ट्रोल हुईं और इसे लेकर हाल ही में मुकेश खन्ना ने कमेंट किया और उनकी परवरिश पर सवाल उठाए. वहीं दूसरी तरफ जहीर इकबाल से शादी करने पर कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए एक्ट्रेस को ताना मारा था. एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कहा था- 'बच्चों को सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराइए. एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें. वरना, ऐसा ना हो कि घर का नाम तो रामायण हो, मगर आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.' कुमार के इस बयान पर खूब बवाल मचा था. हालांकि उन्होंने बाद में सफाई भी दी थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.