Salim Khan की Helen से शादी बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं Salman Khan की मां, पिता के खिलाफ हो गए थे तीनों बेटे
Salim Khan Interview: सलीम खान ने 1964 में पहली शादी की लेकिन 16 साल बाद उन्होंने हेलन से दूसरा ब्याह रचाया तो ये बात सलमा खान यानि उनकी पहली पत्नी बर्दाश्त ही नहीं कर पाई थीं. मां की ऐसी हालत देख तीनों बेटे पिता के ही खिलाफ हो गए थे.
Trending Photos

Salim Khan and Helen Love Story: कहते हैं प्यार और शादी बस एक ही बार होती है लेकिन ये बात कहां तक सच है कहा नहीं जा सकता. सलीम खान के प्यार में सुशीला चरक से सलमा खान बन गई थीं लेकिन इसके बावजूद सलमान खान के पिता ने दूसरी शादी की तो सलमा के पैरो नीचे से जमीन ही निकल गई थी. यूं लगा मानो उनकी जिंदगी ही तबाह हो गई. उस वक्त मां की खातिर तीनों बच्चे भी पिता के खिलाफ हो गए थे. सलमा खान उस वक्त डिप्रेशन में चली गई थीं.