RARKPK: अगर आपको ओटीटी पर है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का इंतजार, जानिए इस प्लेटफॉर्म पर होंगे दीदार
Advertisement
trendingNow11805505

RARKPK: अगर आपको ओटीटी पर है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का इंतजार, जानिए इस प्लेटफॉर्म पर होंगे दीदार

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने चार दिन में 50 करोड़ से ज्यादा बिजनेस थियेटरों में कर लिया है. सबकी नजर इस पर है कि क्या आने वाले हफ्तों यह बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार जाएगी. इस बीच कई दर्शकों को ओटीटी पर फिल्म की प्रतीक्षा है. जानिए कब और कहां देखने मिलेगी यह फिल्म...

 

RARKPK: अगर आपको ओटीटी पर है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का इंतजार, जानिए इस प्लेटफॉर्म पर होंगे दीदार

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani On OTT: सात साल बाद बॉक्स ऑफिस पर लौटे करण जौहर (Karan Johar) की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिलहाल सिनेमाघरों में चल रही है. इसका वीकेंड अच्छा रहा और सोमवार को भी फिल्म ने दर्शकों आकर्षित किया. सोमवार को फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पार किया. जबकि बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार विदेश में फिल्म ने चार दिन में करीब 770,000 डॉलर यानी छह करोड़ 33 लाख रुपये कमाए हैं. इनमें यूके, यूएस, गल्फ और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े शामिल हैं. फिल्म मैट्रो शहरों को कुछ अपील करने वाली है. लेकिन बाकी शहरों में यह कैसा परफॉर्म करेगी, उस पर फिल्म का भविष्य निर्भर करेगा.

प्लेटफॉर्म के पास राइट्स
अधिकांश लोगों ने फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के परफॉरमेंस की प्रशंसा की है. लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म लगने के बावजूद नए ट्रेंड के हिसाब से कई दर्शक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) देखने के लिए इसके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रहे हैं. यह करीब दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, लेकिन लोगों की दिलचस्पी यह जानने में है कि आखिर किस ओटीट पर रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म को देखा जा सकेगा. बिंज्ड पोर्टल ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की पुष्टि करते हुए बताया है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के स्ट्रीमिंग अधिकार प्राइम वीडियो इंडिया ने हासिल कर लिए हैं.

यह हुआ समझौता
अब हिंदी फिल्मों के लिए अनिवार्य दो महीने की थिएटर विंडो खत्म होने के बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रीमियर प्राइम वीडियो इंडिया पर किया जाएगा. बताया गया है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्राइम वीडियो इंडिया के साथ 3 फिल्मों का सौदा किया है, जिसके कारण इस प्रोडक्शन हाउस की तीन नई फिल्में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होंगी. उनमें से पहली जुग जुग जीयो का प्रीमियर बीते महीने, जुलाई में प्राइम वीडियो इंडिया पर हुआ था. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस समझौते की दूसरी फिल्म होगी. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय द्वारा लिखी गई है, जबकि संगीत प्रीतम का है.

 

Trending news