प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में एक्ट्रेस ने साइन की फिल्म, बोलीं- 'मैं औसत भारतीय महिला से इंस्पायर हूं'
Advertisement
trendingNow12310167

प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में एक्ट्रेस ने साइन की फिल्म, बोलीं- 'मैं औसत भारतीय महिला से इंस्पायर हूं'

Richa Chadha: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा एक पेशेवर और मां के रूप में काम करने की दोहरी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जहां इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस मदरहुड पर फोकस करने के लिए अपने करियर से ब्रेक लेना चाहती हैं. वहीं, ऋचा बिना किसी रुकावट के अपना काम जारी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

लंबा मैटरनिटी ब्रेक नहीं चाहतीं ये एक्ट्रेस

Richa Chadha: 'हीरामंडी' एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्दी ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऋचा चड्ढा की प्रेग्नेंसी का नौवां महीना चल रहा है और वह इसे काफी एन्ज्वॉय कर रही हैं. इस बीच उन्होंने अपनी अगली फिल्म भी साइन कर ली है, जिसे लेकर वही खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में ऋचा चड्ढा ने एक कॉमेडी फिल्म साइन की है. इस फिल्म पर अक्टूबर से काम शुरू होने वाला है. ऐसे में ऋचा लंबा मैटरनिटी ब्रेक ना लेकर जल्द से जल्द काम पर वापस लौटना चाहती हैं.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने काम और मैटरनिटी ब्रेक को लेकर खुलकर बात की.  एक्ट्रेस ने कहा, ''हालांकि मैं सभी महिलाओं के बारे में नहीं बोल सकती, क्योंकि यह हर किसी पर निर्भर करता है कि उनकी जर्नी कैसी है, मैं जल्द से जल्द काम पर वापस लौटने और लंबा ब्रेक नहीं लेने के लिए कमिटिड हूं, क्योंकि मेरे कुछ कमिंटमेंट्स हैं.''

क्या धर्म के आधार पर होता है बॉलीवुड में भेदभाव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बता दिया सारा सच

'मैं दोनों ड्यूटी को प्रभावी ढंग से निभा सकती हूं'
ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, ''मैं अपनी मां से बहुत प्रेरणा लेता हूं, जिन्होंने दोनों भूमिकाएं शानदार तरीके से निभाई. मेरा मानना ​​है कि मैं दोनों ड्यूटी को प्रभावी ढंग से निभा सकती हूं, क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके आस-पास किस तरह का सपोर्ट सिस्टम है और आपका साथी कितना सपोर्टिव है. मेरे मामले में, मैं उन दोनों चीजों में लकी हूं.''

BIGG Boss OTT 3: दो पत्नियों की कंट्रोवर्सी के बीच अरमान मलिक के सपोर्ट में उतरीं उर्फी जावेद, बोलीं- 'आप कौन होते हैं?'

'मैं नहीं चाहती कि प्रेग्नेंसी को मेडिकल कंडीशन के रूप में देखा जाए'
एक्ट्रेस ने कहा, ''मैंने मुंबई की महिलाओं को 9वें महीने में भी लोकल ट्रेन से काम पर जाते हुए देखा है, वे अपने गजरे के साथ पूरी तरह बनठन कर दिखाई देती हैं. मैं औसत भारतीय महिला से बहुत प्रेरित हूं. मैं नहीं चाहती कि प्रेग्नेंसी को मेडिकल कंडीशन के रूप में देखा जाए, यह जिंदगी का एक नैचुलर हिस्सा है.''

2020 में ऋचा-अली ने की थी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी
बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात 2012 में 'फुकरे' के सेट पर हुई थी. यहीं दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने लंबे वक्त तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा और फिर 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की. इसके बाद  4 अक्टूबर 2022 को कपल ने रीति-रिवाजों के अनुसार धूमधाम से लखनऊ में शादी की. इसी साल फरवरी में ऋचा और अली ने शेयर किया कि वह माता-पिता बनने वाले हैं.

Trending news