राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) भी नजर आएंगे
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बाहुबली' के 'भल्लालदेव' राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) अब एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. राणा और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) अभिनीत फिल्म 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) को रिलीज किया जाना फिलहाल स्थगित करके नई रिलीज डेट मिल गई है.
तीन भाषाओं में रिलीज होने जा रही ये एडवेंचर ड्रामा फिल्म 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) होली से ठीक पहले 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस बात की जानकारी फिल्म के लीड अभिनेताओं के साथ ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी शेयर किया है.
RELEASE DATE FINALIZED... #HaathiMereSaathi - starring #RanaDaggubati, #ShriyaPilgaonkar, #ZoyaHussain and #PulkitSamrat - to release in *cinemas* on 26 March 2021... Directed by Prabhu Solomon... Produced by Eros Motion Pictures... In #Hindi, #Telugu and #Tamil. pic.twitter.com/panOKqXPtp
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2021
नई रिलीज की तारीख की पुष्टि करते हुए, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बुधवार को ट्वीट किया, 'रिलीज डेट फाइनलाइज्ड ... प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित और इरोस मोशन पिक्च र्स द्वारा निर्मित 'हाथी मेरे साथी' सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए 26 मार्च की तारीख तय.'
Rise, rage, roar! The battle to #SaveTheForest has begun. To witness the BIGGEST fight of the year, watch the teaser of my film #HaathiMereSaathi now!#Haathi @ErosNow #PrabuSolomon @PulkitSamrat @zyhssn @ShriyaP @ErosIntlPlc pic.twitter.com/aHctfpizFQ
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) February 12, 2020
इस फिल्म को पहले इस साल जनवरी में मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज किए जाने की उम्मीद थी. 'हाथी मेरे साथी' ग्लोबल वार्मिग और वनों की कटाई के मुद्दे पर केंद्रित है. ये मुद्दे वन्यजीव और मानव आबादी को प्रभावित करते हैं. फिल्म के हिंदी संस्करण में जोया हुसैन, श्रीया पिलगांवकर, पारस अरोड़ा, अंकित सागर और टीनू आनंद भी हैं.