रामानंद सागर के बेटे ने Adipurush के डायलॉग्स को बताया टपोरी, बोले- मॉडर्न रामायण दिखानी है तो...
Advertisement
trendingNow11741313

रामानंद सागर के बेटे ने Adipurush के डायलॉग्स को बताया टपोरी, बोले- मॉडर्न रामायण दिखानी है तो...

Adipurush Release and Controversy: पिता रामानंद सागर ने भी टीवी शो बनाने में क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल किया था लेकिन उन्होंने राम को समझा. उन्होंने रामायण पढने के बाद कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए लेकिन किसी भी फैक्ट से छेड़छाड़ नहीं की.

रामानंद सागर के बेटे ने Adipurush के डायलॉग्स को बताया टपोरी, बोले- मॉडर्न रामायण दिखानी है तो...

Adipurush Controversy: 1987 में रामायण (Ramayan) जैसा एपिक टीवी शो बनाने वाले रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे प्रेम सागर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) पर आपत्ति जताई है. प्रेम ने कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है लेकिन इसका टीजर जरुर देखा था. जब प्रेम सागर को फिल्म के टपोरी स्टाइल के डायलॉग्स जैसे तेल तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की, लंका लगा देंगे के बारे में बताया गया तो उन्होंने फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ओम राउत (Om Raut) आदिपुरुष के जरिए मार्वल्स बनाना चाहते हैं.

fallback

उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता रामानंद सागर ने भी टीवी शो बनाने में क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल किया था लेकिन उन्होंने राम को समझा. उन्होंने रामायण पढने के बाद कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए लेकिन किसी भी फैक्ट से छेड़छाड़ नहीं की. सैफ बने रावण के लुक पर प्रेम सागर बोले कि रावण बहुत ही विद्वान व्यक्ति था, उसे विलेन की तरह प्रोजेक्ट करना ठीक नहीं है. जब इंटरव्यू में प्रेम सागर से पूछा गया कि आदिपुरुष आज की जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाई गई है तो उन्होंने कहा, अगर आपको मॉडर्न रामायण बनानी है तो उसे ब्रीच कैंडी या कोलाबा में दिखाएं, इसे वर्ल्डवाइड दिखाकर लोगों की भावनानों को ठेस न पहुंचाएं. रामायण को कृतिवासी और एकनाथ ने भी लिखा है लेकिन किसी ने भी कंटेंट नहीं छेड़ा है लेकिन आदिपुरुष में तो पूरे फैक्ट्स ही बदल दिए गए हैं. 

fallback

बता दें कि आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसके बाद इसका सोशल मीडिया मजाक उड़ रहा है और लोग मेकर्स को रामायण पर कमजोर फिल्म बनाने के लिए खरीखोटी सुना रहे हैं. खासकर फिल्म के कमजोर डायलॉग्स लिखने पर मनोज मुंतशिर Manoj Muntashir) की काफी आलोचना की जा रही है. फिल्म के कमजोर VFX (Adipurush VFX) पर सोशल मीडिया पर मीम बहुत वायरल हो रहे हैं.  

Trending news