नए पोस्टर के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' का धमाका, अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म से मिलने वाला है बड़ा सरप्राइज
Advertisement
trendingNow12218167

नए पोस्टर के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' का धमाका, अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म से मिलने वाला है बड़ा सरप्राइज

Pushpa 2 The Rule: फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है. कुछ मिनट पहले नया पोस्टर सामने आया है, जिसपर मूवी से जुड़ा अपडेट दिया गया है.  

नए पोस्टर के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' का धमाका, अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म से मिलने वाला है बड़ा सरप्राइज

Pushpa 2 The Rule: 'पुष्पा 2: द रूल' के टीजर ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. जब से यह रिलीज हुआ है, लोग दीवाने हो रहे हैं. टीजर में अल्लू अर्जुन का जबरदस्त लुक काफी पॉपुलर हो गया है. फिल्म नया मुकाम हासिल कर सकती है और टीजर आने के बाद फैंस और दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग 'पुष्पा पुष्पा' की घोषणा हो गई है.

फर्स्ट सॉन्ग से जुड़ा अपडेट आया सामने

'पुष्पा 2: द रूल' के गाने का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसी के साथ मेकर्स ने सॉन्ग के लिरिक्स का प्रिव्यू की अनाउंसमेंट कर दी है. प्रिव्यू कल शाम 4:05 बजे रिलीज किया जाएगा. पोस्टर के साथ इस बारे में जानकारी दी गई है, जिसे देख फैंस खुश हो गए हैं. शुरुआत से फिल्म को बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है.

हनुमान जयंती पर प्रशांत वर्मा ने दिया फैंस को तोहफा, 'जय हनुमान' के नए पोस्टर ने मचाई धूम

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

फैंस को है बहुत उम्मीदें

'पुष्पा: द राइज' का म्यूजिक इस फिल्म की दुनिया भर में इतनी अच्छी कमाई का एक बड़ा कारण था. ऐसे में, सीक्वल के लिए म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद और मेकर्स ने एक और बेहतरीन सॉन्ग का वादा किया था.

वो एक्टर, जिसने की 4 शादियां, जवान बेटे ने लगा लिया मौत को गले और खुद हो गया था कंगाल

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

रिलीज डेट

'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और मैथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की लीड स्टार कास्ट में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल हैं. वहीं, फिल्म के नए टीजर को देखने के बाद लोग फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं.  

Trending news