Pushpa 2: हाल ही में मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां गेटी गैलेक्सी थियेटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद कुछ लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उन्हें गले में जलन, उल्टी और खांसी की शिकायत होने लगी. जिसकी वजह से शो को बीच में ही बंद करना पड़ा. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Pushpa 2 Film Screening Mumbai: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छी रिस्पॉन्स और प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के साथ छप्परफाड़ कमाई की. इसी बीच मुंबई से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसने हर किसी को चौंका दिया. दरअसल, मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक थिएटर में मौजूद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी.
इस वजह से स्क्रीनिंग को बीचने में ही रोकना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर की है. जहां 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान एक अंजान शख्स ने पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. इसके चलते थिएटर में फिल्म देखने आए लोगों की तबीयर अचानक ही बिगड़ने लगी. उनको गले में जलन, खांसी और उल्टी की शिकायत होने लगी, जिसके चलते शो को 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा. दर्शकों का कहना है कि इंटरवल के बाद एक शख्स ने अचानक स्प्रे छिड़क दिया, जिससे भीड़ में हलचल मच गई.
Mumbai: During the film Pushpa 2: The Rule show at Gaiety Galaxy Theatre in Bandra, a substance was sprayed, causing people to cough and experience difficulty breathing pic.twitter.com/zN9RrTvgkY
— IANS (@ians_india) December 5, 2024
थिएटर में बिगड़ने लगी थी लोगों की तबीयत
बाद में पुलिस को सूचना दी गई और मामले की जांच शुरू की गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग खांसते हुए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा 2' को पैन इंडिया रिलीज किया गया है और ये दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की है, लेकिन इसके साथ कुछ विवाद भी जुड़ गए हैं. फिल्म के पहले दिन हैदराबाद में भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका 9 साल का बेटा घायल हो गया.
फडणवीस के शपथ ग्रहण में जब मिले बॉलीवुड के दो खान, रणबीर-रणवीर का स्वैग देखा आपने
Mumbai: (More visuals) During the film Pushpa 2: The Rule show at Gaiety Galaxy Theatre in Bandra, a substance was sprayed, causing people to cough and experience difficulty breathing https://t.co/00R2H9Ss3U pic.twitter.com/xl5IPcTK96
— IANS (@ians_india) December 6, 2024
'पुष्पा 2' से जुड़े विवाद
इस घटना का कारण ये था कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बिना किसी सूचना के थिएटर के बाहर पहुंचे, जिससे उनके फैंस बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई. महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. इससे पहले एक प्रमोशनल इवेंट में अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को 'आर्मी' कहकर बुलाया था, जिसको लेकर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक शख्स ने आपत्ति जताते हुए एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने एक्टर से कहा कि वे अपने फैंस के लिए 'आर्मी' शब्द का इस्तेमाल न करें.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.