पति की हार से भड़कीं स्वरा भास्कर, EVM पर ठीकरा फोड़ने के बाद शेयर की फहाद अहमद की ऐसी फोटो, मिनटों में वायरल
Advertisement
trendingNow12527919

पति की हार से भड़कीं स्वरा भास्कर, EVM पर ठीकरा फोड़ने के बाद शेयर की फहाद अहमद की ऐसी फोटो, मिनटों में वायरल

Swara Bhaskar के पति महाराष्ट्र विधान सभा की सीट अणुशक्ति नगर से मैदान में थे. लेकिन सना मलिक से भारी मतों से हार गए. इस हार के बाद स्वरा भास्कर ने इंस्टा स्टोरी पर पति की एक फोटो शेयर की है जिसका कैप्शन मिनटों में वायरल हो गया.

 

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव में अणुशक्ति नगर सीट से उतरे थे. स्वरा पति के चुनाव प्रचार के दौरान खुद उतरीं और जमकर वोट मांगें. लेकिन एक्ट्रेस के पति और एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद हार गए हैं. जबकि वहां से सना मलिक जीत गई हैं जो नबाव मलिक की बेटी हैं. इस करारी हार पर स्वरा भास्कर ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति की एक फोटो शेयर की और ऐसा कैप्शन लिखा जो मिनटों में वायरल हो गया.

हार पर बोलीं स्वरा
बेबाक बयानों की वजह से जाने जाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पति फहाद (Fahad Ahmad) की हार की खबर मिलते ही इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में फहाद मोबाइल फोन देख रहे हैं तो वहीं उनके गले लगकर एक महिला रोती नजर आ रही हैं. जबकि फहाद महिला के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर स्वरा ने कैप्शन में लिखा- 'लीडर यानी कि नेता.' स्वरा भास्कर के इस कैप्शन को उनके कमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

 

fallback

फहाद-सना के बीच कांटे की टक्कर
अणुशक्ति नगर सीट से सना मलिक और फहाद आजमी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. शुरुआत में सना ने बढ़त बनाई हुई थी लेकिन बाद में फहाद ने वापसी की. लेकिन सना ने फिर से बढ़त बनाई और 3387 वोटों के अंतर से स्वरा भास्कर के पति को मात दे दी.

Devendra Fadnavis Election Result Live: देवेंद्र फडणवीस 24593 वोटों से आगे, फिर बन सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री!

स्वरा ने ईवीएम पर फोड़ा ठीकरा
इससे पहले स्वरा भास्कर ने एक्स पर पति की हार का ठीकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ा. एक्ट्रेस ने ट्वीट किया- 'पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीनें खुलीं, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?'

 

 

 

 

 स्वरा भास्कर के पति फहाद को मिली शिकस्त, एक्ट्रेस ने फोड़ा EVM पर ठीकरा, बोलीं- 99% चार्ज कैसे हो सकती है मशीन?

हार के बाद फहाद ने कही ये बात
जहां एक ओर स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा तो वहीं, फहाद ने कहा कि वो इस मामले को चुनाव आयोग तक लेकर जाएंगे. अहमद ने ट्वीट में कहा- 17 राउंड तक वह आगे चल रहे थे. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को चुनाव आयोग तक लेकर जाएंगे. फहाद का मुकाबला महाराष्ट्र के बड़े नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से था. लेकिन वह चुनाव हार गए.' 

 

 

Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

Trending news