'थोड़ी हैरत में हूं...' 'लापता लेडीज' के ऑस्कर में भारत को रिप्रजेंट करने पर बोलीं किरण राव
Advertisement
trendingNow12443683

'थोड़ी हैरत में हूं...' 'लापता लेडीज' के ऑस्कर में भारत को रिप्रजेंट करने पर बोलीं किरण राव

किरण राव और आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' ने फॉरेन कैटेगरी में भारत को रिप्रजेंट करने के लिए ऑस्कर के लिए सिलेक्ट कर लिया गया है. इस सिलेक्शन के बाद किरण राव ने बात की और बताया कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने में बहुत कुछ झोंक दिया था.

 

किरण राव और लापता लेडीज फिल्म पोस्टर

Laapata Ladies Oscar Entry: 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने ऑस्कर में बेस्ट अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटेगरी के लिए भारत को रिप्रजेंट करने के लिए  29 फिल्मों में से 'लापता लेडीज' को सिलेक्ट किया. मूवी के ऑस्कर की रेस में शामिल होते ही 'लापता लेडीज' निर्देशक किरण राव ने कहा कि ऑस्कर-2025 में फिल्म का सफर अभी शुरू हुआ है. लेकिन इस पर उन्होंने हैरानी भी जताई.  

क्या कहा किरण राव ने?
किरण ने 'पीटीआई-भाषा' को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में किरण राव ने कहा- 'ऑस्कर में भारत को रिप्रजेंट के रूप में सिलेक्ट होन जाने के साथ ही ये सफर शुरू हो गया है. ये सफर लंबा और कठिन है, क्योंकि इसमें बहुत सारी विशेषज्ञता, धन, समर्थन और रणनीति की जरूरत होती है, जिसे विकसित कर आगे बढ़ाना पड़ता है. हम अपने बेस्ट एफर्ट करेंगे और फिल्म को ऑस्कर की ट्रॉफी तक ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे. जब पहला कॉल आया, तो उन्हें लगा कि मजाक है, लेकिन 'लापता लेडीज' के जरिए देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान पाकर बेहद खुश हैं.'

Oscars 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेगी ये हिट फिल्म, इस कैटेगरी में हुई सेलेक्ट; टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में मिला था स्टैंडिंग ओवेशन

बहुत कुछ दिया

लापता लेडीज का निर्माण प्रोडक्शन हाउस 'किंडलिंग पिक्चर्स' के जरिए आमिर खान के 'एकेपीपीएल' और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ किया था. किरण ने कहा, "मेरे पास सांस फिलहाल सांस लेने का भी वक्त नहीं है. जैसे ही ये खबर मिली तो आमिर के अलावा फिल्म के बाकी सितारों से बात की. हमने इस फिल्म में अपना बहुत कुछ दिया है.

 

 

सदमे में मलाइका अरोड़ा तो गम में तड़प रहीं एक्ट्रेस की मां...कलेजा मजबूत करके देखें अनिल मेहता के प्रेयर मीट की ये PHOTOS

क्या है 'लापता लेडीज' की कहानी?
नितांशी गोयल और प्रतिभा रंटा की 'लापता लेडीज' भारत के गांव की दो दुल्हनों की दिल छू लेने वाली दमदार कहानी बयां करती है. जिनके पति ट्रेन यात्रा के दौरान गलती से बदल जाते हैं. इसमें स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा ने भी अहम रोल निभाए थे. बिप्लब गोस्वामी की कहानी पर आधारित 'लापता लेडीज' ने इस साल 1 मार्च को थिएटर में रिलीज हुई थी. दर्शकों से लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने इसे बेहतरीन रिस्पांस दिया था.  

 

इनपुट-एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news