Kiara Advani: सासू मां और मम्मी को साथ लेकर Satyaprem Ki Katha को प्रमोट करने निकलीं बहूरानी, गुलाबी साड़ी में ढाया कहर
Kiara Advani Satyaprem ki Katha: कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा को लेकर काफी सुर्खियां बंटोर रही हैं. जिसमें वो एक बार फिर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं. इसी के प्रमोशन के लिए कियारा और कार्तिक दोनों द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे.
Trending Photos
)
Satyaprem ki Katha Movie Release Date: कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी एक बार फिर जमने वाली है. भूलभुलैया के बाद वो सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem ki Katha) में दोनों साथ दिखेंगे. जिसके प्रमोशन में अब दोनों जुट गए हैं. इसी सिलसिले में वो शुक्रवार को पहुंचे द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के सेट पर जहां कियारा अपनी मां और सासू मां दोनों को साथ लेकर पहुंची थीं. अब इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गुलाबी साड़ी में ढाया कहर
फिल्म प्रमोशन का आगाज करते हुए कियारा बेहद ही स्टाइलिश लुक में दिखीं. द कपिल शर्मा शो पर वो पिक कलर की डिजाइनर साड़ी में इंडियन लुक में दिखेंगी. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिय पर वायरल हो रही हैं.
हालांकि इस दौरान किसी और वजह से भी कियारा चर्चा में आ गईं. वो द कपिल शर्मा शो में मां और सासू मां दोनों के साथ दिखीं. खासतौर से सास के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली.
ये पहला मौका है जब शादी के बाद कियारा अपनी किसी फिल्म को प्रमोट करने निकली हैं वो भी परिवार के सदस्यों के साथ. जाहिर है कपिल कियारा से उनकी शादी को लेकर भी तमाम सवाल पूछने वाले हैं.
29 जून को होगी रिलीज
कियारा और कार्तिक की सत्यप्रेम की कथा इसी महीने 29 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिससे साफ है कि ये एक रोमांटिक ड्रामा है जो यकीनन लोगों को काफी पसंद आने वाली है. फिल्म को काफी खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है. जिसकी झलक ट्रेलर में साफ दिखी थी. फिल्म की रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन की फीस को लेकर भी चर्चे खूब हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि कार्तिक ने इसके लिए 25 करोड़ तक चार्ज किया है. जो इस फिल्म के बजट का आधा हिस्सा है. हालांकि ये सही है या नहीं इसे लेकर कार्तिक ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.