कीर्ति सुरेश ने शादी के 20 दिन बाद भी अब तक क्यों पहना है ये हल्दी का धागा, क्या है इसका मतलब? बोलीं- 'नहीं उतार सकते..'
Advertisement
trendingNow12584065

कीर्ति सुरेश ने शादी के 20 दिन बाद भी अब तक क्यों पहना है ये हल्दी का धागा, क्या है इसका मतलब? बोलीं- 'नहीं उतार सकते..'

Keerthy Suresh: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने पिछले साल दिसंबर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की. इसके बाद तुरंत बाद वे अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में बिजी हो गई. इस दौरान उनको गले में हल्दी का धागा पहने दिखाई देखा गया. एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया इसके पीछे क्या वजह है? 

Keerthy Suresh On Wearing Turmeric Thread

Keerthy Suresh On Wearing Turmeric Thread: साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में कीर्ति, वरुण धवन के अपोजिट नजर आ रही हैं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, लेकिन अभिनय की हर कोई दाद दे रहा है. कीर्ति ने पिछले साल ही 12 दिसंबर, 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से गोवा में शादी की थी. 

शादी के तुरंत बाद, कीर्ति अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में बिजी हो गईं. इन इवेंट्स में कीर्ति को मंगलसूत्र की जगह हल्दी का धागा पहने नजर आईं, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. इसे थाली या मंगल्यम कहा जाता है. हाल ही में, गलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कीर्ति ने इसके पीछे का कारण बताया. कीर्ति ने कहा, 'हल्दी का धागा पवित्र होता है और इसे कुछ समय तक नहीं उतार सकते. बाद में इसे सोने की चेन से बदल देते हैं. हमारे लिए शुभ दिन जनवरी के आखिर में है, इसलिए तब तक मैं इसे पहन रही हूं'.

कीर्ति ने क्यों पहना है हल्दी का धागा? 

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस धागे को हमेशा छाती से लगाकर रखना चाहिए, क्योंकि ये बहुत शक्तिशाली माना जाता है. कीर्ति ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'कुछ लोगों ने इसे छुपाने की सलाह दी, लेकिन मुझे ये काफी अच्छा और आकर्षक लग रहा है. मैं इसे गर्व से पहन रही हूं और दिखा रही हूं'. कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने दो रिवाजों से शादी की. पहले दोनों गोवा में साउथ के पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद दोनों ने क्रिश्चियन वेडिंग की, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

छिन गया काम, तबाह हो गया करियर, बिक गया घर.. खुद को खत्म करना चाहते थे साजिद खान; 6 साल बाद बयां किया दर्द

दो रीति-रिवाजों से की शादी

अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, '#ForTheLoveOfNyke (दिल का इमोजी)'. इन तस्वीरों ने उनके फैंस का दिल जीत लिया. सभी ने उनको शादी की बधाई भी दी. वहीं, अगर उनकी फिल्म 'बेबी जॉन' की बात करें तो कालीस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई. फिल्म में वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव और सलमान खान (कैमियो रोल में) भी नजर आ रहे हैं. इसका प्रोडक्शन प्रिया एटली, मुराद खेतानी और जियो स्टूडियोज ने किया है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news