Kangana Ranaut: हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर हिमाचल प्रदेश की मेहनती महिलाओं की तारीफ की और अपनी साथी एक्ट्रेसेस को सम्मानित भी किया. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Kangana Ranaut Praises Himachal Women: हाल ही में एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वहां भी अपनी अपनी बात खुलकर रखती हैं. हाल ही में कगंना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने इन सभी महिलाओं को मेहनती बताया और अपनी साथी हिमाचली एक्ट्रेसेस, जैसे प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांटा की भी खूब तारीफ करते हुए उनको सम्मानित किया.
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रीति, यामी और प्रतिभा की एक कोलाज फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हिमाचल की महिलाएं हमारे जैसी या हमसे भी ज्यादा सुंदर हैं, जो खेतों में बिना इंस्टा या रील्स के काम करती हैं, मवेशी पालती हैं और घर का खर्च चलाती हैं'. कंगना ने अपनी पोस्ट में हिमाचल की महिलाओं को सराहते हुए लिखा, 'उन्हें जरूर थोड़ा और मान मिलना चाहिए'. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में #himachaliwomen और #himachaligenes जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया.
कंगना ने की हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की तारीफ
उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. उनका ये बयान हिमाचल प्रदेश की उन महिलाओं के लिए कंगना का सपोर्ट है, जो रोजमर्रा के जीवन में कड़ी मेहनत करती हैं और अपना घर संभालती हैं. हाल ही में कंगना ने अपने हिमाचल स्थित घर पर क्रिसमस भी सेलिब्रेट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे 'गाजर का हलवा' एंजॉय करती नजर आ रही हैं. कंगना ने लिखा, 'Merry Christmas सभी को'.
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
वहीं, अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत काफी समय से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसकी रिलीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. ये एक रजनीतिक ड्रामा फिल्म है, जिसको कंगना ने लिखा, डायरेक्ट किया और को-प्रोड्यूस किया है. पहले ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी न मिलने के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया था. अब ये फिल्म अगले साल 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी.
कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी'
फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. ये फिल्म 1975 से 1977 तक भारत में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमान, महिमा चौधरी और श्रेया तलपड़े जैसे कई बड़े कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. श्रेया, अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे, जबकि अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका में होंगे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.