जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी को लेकर कही बड़ी बात, बोले 'जगदीप जी की नकल करता था'
Advertisement

जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी को लेकर कही बड़ी बात, बोले 'जगदीप जी की नकल करता था'

जगदीप जी के बेहद करीबी जॉनी लीवर उनके अंतिम संस्कार के मौके पर पहुंचे...

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन और फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर हुए जगदीप (Jagdeep) अब हमारे बीच नहीं रहे. वह 81 वर्ष के थे. बुधवार को उनका निधन हो गया. जिसके बाद से सभी उनके दिलचस्प किरदारों के साथ रियल लाइफ में उनकी दरियादिली को याद कर रहे हैं. बॉलीवुड के एक जाने माने कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) भी जगदीप को अंतिम विदा देने आज उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग को लेकर एक बड़ा राज खोला. 

  1. जगदीप को अंतिम विदा देने पहुंचे जॉनी लीवर
  2. जॉनी लीवर ने बताया किस तरह जगदीप की करते थे नकल
  3. जगदीप के काफी करीबी थे जॉनी लीवर

जोनी लिवर ने बताया कि जगदीप के साथ साल 1979 में आई फिल्म 'ये रिश्ता ना टूटे' में पहली बार साथ का किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जौनी उनकी नकल करते थे. जोनी लिवर ने बताया कि मैं उनके साथ काम करता था, तो मैं उनकी नकलें करता था. स्टेज शोज में उनकी कॉपी करते-करते हुए ही मेरा नाम हुआ. फिर बाद में उनके साथ काम करने का मौका मिला.

इसके आगे जगदीप बोले, 'जब भी मैं उनके साथ काम करता था, तो वो मुझे इंडस्ट्री में अच्छी-अच्छी बातें बताया करते थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. वे बहुत बड़े आर्टिस्ट थे. लोग जब उनकी फिल्में देखकर बाहर आते थे, तो उनके डायलॉग बोलते हुए बाहर निकलते थे. बचपन से काम कर रहे थे और बाद में हीरो भी बने. बड़े बड़े कॉमेडियन उनके फैन हैं.'

इसके आगे काफी भावुक होकर जॉनी ने कहा, 'एक दिन सबको जाना है, लेकिन मैं उनके करीब था, इसीलिए मुझे उनके जाने का बहुत दुख है. जब कोई मुझे कहता है कि जॉनी भाई बहुत अच्छे इंसान हैं, तो मैंने कहना चाहूंगा ये अच्छाई मैं जगदीप जैसे बड़े इंसानों से सीखा है. मैंने उनके सीखा कि खुद को कैसे छोटा समझते हुए विनम्र रहना चाहिए. वो‌ सबको खुश रखा करते थे. वो मुझे मजाक में कहा करते थे कि अपना पेट अंदर करो, बाहर आ रहा है, वर्जिश करो. ऐसी तमाम खुशनुमां यादें जुड़ी हैं जगदीप साहब के साथ.'

बुधवार को जगदीप का निधन हो गया. कुछ देर पहले ही उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया. वह 81 वर्ष के थे. जगदीप ने अपना करियर 1951 में फिल्म 'अफसाना' से शुरू किया था. 29 मार्च 1939 में अमृतसर में जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 1975 आई रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' से उन्हें विशेष पहचान मिली. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news