'पुष्पा 2' की वजह से टली 'इंटरस्टेलर' की री-रिलीज, ट्रोल हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म; तो भड़कीं जान्हवी कपूर
Advertisement
trendingNow12547436

'पुष्पा 2' की वजह से टली 'इंटरस्टेलर' की री-रिलीज, ट्रोल हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म; तो भड़कीं जान्हवी कपूर

Pushpa 2 The Rule Vs Interstellar: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को बॉक्स ऑफिस पर दो दिन हो चुके हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही ये चर्चा थी कि इसने देश की सभी IMAX स्क्रीन बुक कर ली हैं, जिसके चलते क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'इंटरस्टेलर' की री-रिलीज को टालना पड़ा. अब इसको लेकर जान्हवी कपूर ने भी अपनी बात रखी. 

Pushpa 2 The Rule Vs Interstellar

Janhvi Kapoor Support Allu Arjun Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. हालांकि, फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही कई विवादों में फंस चुकी थी. अब रिलीज के बाद और नए विवाद में फंस गई है, जिसको लेकर फिल्म को ट्रोलिंग तक का सामना करना पड़ा. 

दरअसल, फिल्म की रिलीज ये पहले ये खबर थी कि इसने देश के सभी आईमैक्स स्क्रीन बुक कर ली है, जिसके चलते क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'इंटरस्टेलर' की री-रिलीज टालनी पड़ी. इस फैसले ने काफी लोगों का दिल तोड़ दिया था, जो क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म की री-रिलीज का इंतजार कर रहे थे और इसको देखना चाहते थे. काफी यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसको लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया. अब इस मामले में एंट्री करते हुए जान्हवी कपूर ने अल्लू अर्जुन की फिल्म का बचाव किया. 

fallback

जान्हवी ने फैंस के रवैये पर उठाए सवाल

Tatva India की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' के चलते हॉलीवुड फिल्म 'इंटरस्टेलर' रिलीज नहीं हो पाई, जिससे इस फिल्म को देखने के लिए मन बनाने वाले फैंस काफी नाराज हैं. इसी बीच जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिनमें वो अल्लूव अर्जुन की फिल्म का सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने लोगों के अगर पनप रही भारतीय सिनेमा के लिए नेगेटिविट सोच पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''पुष्पा 2' भी सिनेमा है'. 

मां बनने के बाद पहली बार दिंखी दीपिका, दिलजीत के कॉन्सर्ट में झूमती-नाचती नजर आईं दुआ की मम्मी; VIDEO वायरल

इंडियन फिल्म्स को विदेश में करते हैं पसंद 

जान्हवी ने लिखा, 'हम अपने देश की फिल्मों को क्यों छोटा समझते हैं और पश्चिम को इतना बड़ा मानते हैं?'. उन्होंने आगे लिखा, 'दुनिया हमारी जड़ों से जुड़ी कहानियों और बड़े पैमाने की फिल्मों की सराहना करती है, लेकिन हम खुद अपनी कहानियों को शर्मिंदगी का कारण मानते हैं'. वहीं, उनके इस पोस्ट पर काफी सारे रिएक्शन आ रहे हैं. उनके काफी सारे फैंस उनका और उनकी इस बात का सपोर्ट कर रहा है. जबकि कुछ ने असहमति भी जताई. फिलहाल फिल्म ने दो दिनों को अंदर अच्छी खासी कमाई कल ली है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news