Malaika Arora ने नए साल से पहले इंस्टा स्टोरी पर साल 2024 को लेकर एक पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में बताया कि ये साल उनका कैसा बीता. साथ ही दिल का दर्द भी छलका. मलाइका का ये पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है.
Trending Photos
Malaika Arora Breakup Post: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के लिए ये साल काफी मुश्किलों भरा रहा. एक तरफ उनके पिता की मौत हो गई तो वहीं बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया. हालांकि लाइफ के इन चैलेंजेस को एक्ट्रेस ने बेहतरीन तरीके से हैंडल किया और फिर से काम पर उसी रौब में लौटीं. लेकिन साल 2024 के आखिरी दिन से ठीक एक दिन पहले और नए साल के आने के कुछ दिन पहले एक्ट्रेस के दिल का दर्द बाहर छलक ही पड़ा. मलाइका ने साल 2024 को अपने पोस्ट में रिवाइंड किया और बताया कि आखिर उनका ये साल किस तरह से गुजरा.
2024 पर ये क्या कह गईं मलाइका
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने साल 2024 कैसा बीता ये बताया. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में लिखा- '2024 को मैं नफरत से तो नहीं देख सकती लेकिन ये साल मेरे लिए काफी तकलीफों से भरा रहा.'
पलक झपकते ही जिंदगी बदल गई
मलाइका ने आगे लिखा- 'बहुत सारी चुनौतियां थी, बदलाव देखे और बहुत कुछ सीखने को भी मिला. इस साल ने मुझे बताया कि कैसे पलक झपकते ही लाइफ कितनी बदल जाती है. ये भी सिखाया कि खुद पर विश्वास करना कितना जरूरी होता है.'
5 दिनों में सबका बाप निकला ये इकलौता शो, जहां पर खतरे में होती है जान, 93 देशों में बना नंबर 1
सबसे जरूरी चीज सीखी
'लेकिन इन सबके ऊपर...मुझे सबसे जरूरी चीज से सिखाई कि सेहत का ख्याल रखना. फिर चाहे वो फिजिकल हो या फिर मेंटल या फिर इमोशनल. लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हुई जो मुझे आज तक समझ नहीं आईं. लेकिन मुझे यकीन है कि बीतते वक्त के साथ मुझे उन चीजों के होने का रीजन भी समझ में आ जाएगा. क्योंकि जो भी होता है उसके पीछे कोई ना कोई वजह होती है.'
अर्जुन कपूर के कमेंट पर एक्ट्रेस का जवाब
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप तो पहले ही हो चुका था. लेकिन इस साल अक्टूबर में फैन के एक कमेंट पर एक्टर ने सिंगल लिखा और ब्रेकअप पर मुहर लगाई. इसी पर जब मलाइका से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करती.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.