छिन गया काम, तबाह हो गया करियर, बिक गया घर.. खुद को खत्म करना चाहते थे साजिद खान; 6 साल बाद बयां किया दर्द
Advertisement
trendingNow12584036

छिन गया काम, तबाह हो गया करियर, बिक गया घर.. खुद को खत्म करना चाहते थे साजिद खान; 6 साल बाद बयां किया दर्द

Sajid Khan: अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल' जैसी शानदार फिल्म का डायरेक्शन करने वाले साजिद खान ने #MeToo आरोपों के बाद आई चुनौतियों पर बात की. उन्होंने अपने संघर्ष, काम छिन जाने और 6 साल में अपने जीवन को फिर से संभालने के अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को खत्म करने की भी कोशिश की.

Sajid Khan SHOCKING Claim

Sajid Khan SHOCKING Claim: हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता-निर्देशक साजिद खान ने #MeToo मूवमेंट के दौरान काफी कुछ झेला था. हाल ही में उन्होंने इस दौरान खुद पर लगे आरोपों के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलावों पर खुलकर बात की. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में डायरेक्ट की है, जिनमें से एक अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' सीरीज भी है. उन्होंने याद करते हुए बताया कि कैसे 2018 में, जब वे 'हाउसफुल 4' फिल्म बना रहे थे, कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. 

इसके बाद उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटा दिया गया और उनका करियर रुक गया. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में साजिद ने बताया कि पिछले 6 साल उनके लिए मेंटली और इमोशनली बहुत मुश्किल रहे. उन्होंने कहा, 'मैंने कई बार अपनी जान देने का भी सोचा'. इस दौरान काम न मिलने और लोगों की आलोचनाओं ने उन्हें तोड़ दिया था. हालांकि इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है, फिर भी इंडस्ट्री में दोबारा जगह बनाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sajid Khan (@aslisajidkhan)

विवादों ने बदल दी साजिद की जिंदगी

आर्थिक समस्याओं के कारण उन्हें अपना घर बेचना पड़ा और किराए के मकान में रहना पड़ा. उन्होंने बताया, 'मैं 14 साल की उम्र से अपने परिवार के लिए कमा रहा हूं. मेरे पिता के निधन के बाद पूरा परिवार कर्ज में डूबा हुआ था'. साजिद ने अपनी मां मेनका ईरानी के न होने पर दुख जताया, जो उनके संघर्ष के दिनों में उनके साथ थीं. उन्होंने कहा, 'मैं उनके लिए सिर्फ बेटा नहीं बल्कि उनका देखभाल करने वाला भी था. जिंदगी काफी मुश्किल रही है'. उन्होंने अपनी मां के साथ गहरे लगाव की बात भी साझा की.

नशे में घर के बाहर हंगामा कर रहे थे कपिल शर्मा! गार्ड ने मारा था थप्पड़; KRK का शॉकिंग खुलासा

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sajid Khan (@aslisajidkhan)

साजिद खान का वर्कफ्रंट 

साजिद खान ने माना कि IFTDA से क्लीन चिट मिलने के बाद भी उनका सफर बहुत धीमा और मुश्किल रहा है. 'हाउसफुल 4' से हटने के बाद फरहाद सामजी ने निर्देशन की कमान संभाली. साजिद ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1995 में टीवी शो 'मैं भी डिटेक्टिव' से की थी. उन्होंने 2006 में फिल्म 'डरना जरूरी है' से निर्देशन की शुरुआत की. उन्होंने 'हे बेबी' (2007), 'हाउसफुल' (2010), 'हाउसफुल 2' (2012), 'हिम्मतवाला' (2013) और 'हमशकल्स' (2014) शामिल है. विवादों के बावजूद, वे अपनी जिंदगी को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news