Vikrant Massey की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर बड़ी खबर है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी विक्रांत मैसी की फिल्म देखी. इस दौरान उनके साथ जितेंद्र भी थे.
Trending Photos
The Sabarmati Report Film: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी, और अन्य विधायक 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पहुंचे. इन नेताओं के साथ एक्टर जितेंद्र भी मौजूद थे. हर्ष संघवी ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से देश और दुनिया को गुजरात के गोधरा कांड की पूरी सच्चाई पता चलेगी. उन्होंने फिल्म निर्माताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फिल्म अहम घटनाओं को सही दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है और लोगों तक सच पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि फिल्म में साबरमती कांड को सही तरीके से दर्शाया गया है, जिससे जो अफवाह फैलाई गई थी, वे दूर हो सकेगी.
सच सामने आया
वहीं, इलाके के अन्य विधायक ने भी इस फिल्म को देखने के बाद खुशी जताई. उन्होंने कहा कि 2002 में साबरमती कांड को गलत तरीके से पेश किया गया था. उसमें बहुत से कारसेवकों की मौत हुई थी, लेकिन किसी ने इस पर सही सवाल नहीं उठाए. विपक्ष ने बार-बार इस मामले को गलत तरीके से पेश किया, और अब इस फिल्म के माध्यम से सच सामने आ रहा है.
अमित शाह कर चुके तारीफ
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म को 'कश्मीर फाइल्स' और 'केरल फाइल्स' की तरह जरूरी बताया था और कहा था कि यह फिल्म भी सच्चाई को सामने लेकर आएगी. इस फिल्म के जरिए फिल्मकार इस घटना की सही जानकारी जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी दिल्ली में यह फिल्म देखी. उनके साथ फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर भी थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना के बाद फिल्म को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. हरदीप सिंह पुरी ने फिल्म देखने के बाद कहा, 'हमें सबसे पहले तो एकता कपूर और उनकी कमाल की टीम को बधाई देनी चाहिए. फिल्म में कलाकारों ने कमाल का काम किया है. लेकिन इन सबसे ज्यादा भी इसमें बहुत कुछ है. उस सच को वह सामने लाई हैं.'
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.