Pawan Kalyan की OG के बाद Goodachari 2 का हिस्सा बनेंगे इमरान हाशमी! क्या निभाएंगे नेगेटिव किरदार?
Advertisement
trendingNow12098560

Pawan Kalyan की OG के बाद Goodachari 2 का हिस्सा बनेंगे इमरान हाशमी! क्या निभाएंगे नेगेटिव किरदार?

Emraan Hashmi Movies: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की 'OG' के बाद इमरान हाशमी एक नई फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान हाशमी 'गुडाचारी 2' में नेगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं. 

इमरान हाशमी

Emraan Hashmi Goodachari 2: 'टाइगर 3' के बाद इमरान हाशमी बैक-टू-बैक फिल्मों में नेगेटिव किरदारों के लिए सुर्खियों का हिस्सा बन रहे हैं. 'टाइगर 3' के बाद इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) 'डॉन 3' में नेगेटिव किरदार को लेकर सुर्खियां बटोर ही रहे थे कि पव कल्याण की फिल्म 'OG' से एक्टर का नाम जुड़ गया. पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की 'ओजी' से नाम जुड़े अभी एक दिन भी नही हुआ था कि इमरान हाशमी की नई फिल्म को लेकर अपडेट सामने आ  गया. जी हां...रिपोर्ट्स की मानें तो अब इमरान हाशमी, साउथ एक्टर अदिवी शेष स्टारर फिल्म 'गुडाचारी' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. 

क्या नेगेटिव किरदार निभाएंगे इमरान हाशमी?

बॉलीवुड में खूब सारा नेम और फेम बटोरने के बाद इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Movies) ने साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजाना शुरू कर दिया है. एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो पवन कल्याण की फिल्म के बाद अब इमरान हाशमी तेलुगु स्पाई-थ्रिलर 'गुडाचारी 2' का हिस्सा बनने वाले हैं. कहा जा रहा है कि अदिवी शेष स्टारर इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल या ग्रे शेड अवतार में अपना दम दिखाते नजर आएंगे. हालांकि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi New Films) या 'गुडाचारी 2' के मेकर्स की तरफ से इसपर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं सामने आया है. लेकिन अगर इमरान, 'गुडाचारी 2' का हिस्सा बनते हैं तो अदिवी और इमरान को एक ही फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा. 

2022 में हुई थी गुडाचारी 2 की अनाउंसमेंट

रिपोर्ट्स की मानें तो स्पाई-एक्शन थ्रिलर 'गुडाचारी' की सक्सेस के बाद मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला किया था. 'गुडाचारी 2' (Goodachari 2) की ऑफिशियल अनाउंसमेंट दिसंबर 2022 में की गई थी. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी विनय कुमार सिरिगिनेडी के पास है. 'गुडाचारी' के सीक्वल को हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा. 

Trending news