Vinod Khanna Biography: एक पार्टी में विनोद खन्ना ने कविता को देखा और देखते ही वो उन पर मोहित हो गए थे. जैसे तैसे उनका नंबर हासिल किया और सिलसिला बातों के बाद मुलाकातों तक भी जा पहुंचा. कविता विनोद से 16 साल छोटी थीं.
Trending Photos
Vinod Khanna Life Story: विनोद खन्ना हिंदी सिनेमा के दिग्गज और सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक रहे हैं जिन्हें स्क्रीन पर देखकर लड़कियां दीवानी हो जाया करती थीं. लेकिन जितना शानदार इनका करियर रहा उतनी ही दिलचस्प इनकी निजी जिंदगी भी रही. कम उम्र में पहली शादी, फिर तलाक, ओशो की शरण और फिर दूसरी शादी...इनकी जिंदगी के ये तमाम पहलू काफी इनकी लाइफ को काफी इंट्रेस्टिंग बनाते हैं. खैर आज हम बात करेंगे इनकी जिंदगी में कविता का आना और खुद से 16 साल छोटी लड़की संग रिश्ते में बंधना.
14 सालों में ही टूटी शादी
विनोद खन्ना जब 25 साल के थे तभी उन्होंने शादी कर ली थी. वो साल 1971 था. जिसके बाद वो दो बच्चों के पिता भी बने. अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना. लेकिन शादी ज्यादा साल नहीं चली. 14 साल बाद 1985 में इनका तलाक हो गया जिसके बाद विनोद ओशो रजनीश की शरण में चले गए. उस वक्त वो एक्टिंग से भी पूरी तरह दूर हो गए थे. सब कुछ छोड़ छाड़ कर वो सिर्फ आध्यात्म की राह पर चल पड़े थे. लेकिन जब वो वापस सांसारिक जीवन में आए तो कुछ हैरान करने वाला हुआ था.
जिंदगी में आईं कविता
एक पार्टी में विनोद खन्ना ने कविता को देखा और देखते ही वो उन पर मोहित हो गए थे. जैसे तैसे उनका नंबर हासिल किया और सिलसिला बातों के बाद मुलाकातों तक भी जा पहुंचा. दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद आने लगा. लेकिन ये भी सच था कि विनोद खन्ना ने साफ साफ कह दिया था कि वो दूसरी बार शादी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं वो बस उनका साथ चाहते हैं. लेकिन कुछ समय साथ बिताने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें घर बसा लेना चाहिए. लेकिन तब कविता के घरवालों ने इस शादी पर ऐतराज जताया था और बेटी को खूब समझाया भी लेकिन कविता ने सबके खिलाफ जाकर भी विनोद खन्ना से ही शादी की. शादी के वक्त विनोद 44 तो कवित 16 साल की थीं.
अक्षय-राहुल से रहा कैसा रिश्ता
सौतेली मां कविता का अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना से उम्र का ज्यादा फासला नहीं था. लिहाजा उनके बीच कैसा रिश्ता था इस सवाल का जवाब भी उन्होंने दिया था. तब कविता ने कहा था कि ‘मैं बता नहीं सकती क्योंकि मैं उनकी मां की तरह तो नहीं हूं लेकिन उनकी अच्छी दोस्त जरूर हूं.’