Karan Singh Grover Bipasha Basu के घर में, शादी के छह साल बाद 12 नवंबर, 2022 को एक नन्ही परी ने जन्म लिया जिसका नाम कपल ने देवी बसु सिंह ग्रोवर (Devi Basu Singh Grover) रखा. बेटी के थर्ड मन्थ बर्थडे पर एक्ट्रेस ने कुछ नई फोटोज शेयर की हैं जिनमें व्हाइट ड्रेस में 'देवी' की क्यूटनेस पर फैंस का दिल आ गया है...
Trending Photos
Devi Basu Singh Grover New Photos: करण सिंह ग्रोवर ने 2016 में, एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी (Karan Singh Grover Bipasha Basu wedding) की थी और छह साल बाद, 2022 में इस कपल के घर एक बेटी का जन्म हुआ. काफी समय से बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ रही थीं और फिर एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके इस खबर को कन्फर्म कर दिया था. जैसे रणबीर-आलिया (Ranbir Alia) ने अपनी बेटी राहा कपूर का चेहरा (Raha Kapoor Face Reveal) अभी तक किसी को नहीं दिखाया है, करण और बिपाशा ने भी अब तक देवी की कोई फोटो सामने से नहीं शेयर की है. दें कि 12 फरवरी, 2023 को करण और बिपाशा की लाडली तीन महीने की हो गई है और एक्ट्रेस ने इस मौके को सेलिब्रेट किया है और नई फोटोज भी शेयर की हैं जिनमें 'देवी' व्हाइट ड्रेस में बहुत ज्यादा क्यूट लग रही हैं. आप भी इन लेटेस्ट फोटोज पर एक नजर डालें...
तीन महीने की हुई Bipasha-Karan की लाडली, देखें फोटोज
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 12 फरवरी को अपनी बेटी का थर्ड मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसमें केक कटे और कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. बता दें कि बिपाशा ने इन सभी फोटोज को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है. पहली फोटो में वो और करण एक साथ बैठे हैं और देवी भी उनकी गोद में हैं और दूसरी फोटो बिपाशा की किसी फ्रेंड की है जिसमें वो बच्ची को खिला रही हैं.
व्हाइट ड्रेस में बहुत क्यूट लगीं Devi Basu Singh Grover!
ये सभी फोटोज देवी के थर्ड मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं जिनमें ये नन्ही परी व्हाइट कलर की ड्रेस और चोटी सी श्रग जैकेट में बहुत क्यूट लग रही हैं. पहली फोटो में, जिसमें देवी अपने मम्मी-पापा के साथ है, बिपाशा ने उसका चेहरा एक व्हाइट हार्ट इमोजी से छुपा दिया है लेकिन दूसरी फोटो में, जब वो बिपाशा की फ्रेंड की गोद में है, उसमें साइड से बच्ची का फेस नजर आ रहा है. देवी ने ड्रेस के साथ-साथ एक क्यूट हेयरबैंड भी लगाया हुआ है और फैंस को ये फोटोज बहुत क्यूट लग रही हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे