Anupam Kher: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज के बीच सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया. अभिनेता मंदिर में हाथ जोड़े दिख रहे हैं.
Trending Photos
Anupam Kher: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के बीच शनिवार को मुंबई स्थित सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया.अभिनेता ने बताया कि बप्पा के दर्शन करने से उन्हें शांति के साथ ही शक्ति भी मिलती है. सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते नजर आए.
अभिनेता मंदिर में हाथ जोड़े दिख रहे हैं. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उन्हें प्रसाद भी दिया. वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा की. आपके और आप सबके परिवार के लिए प्रभु के दरबार में नतमस्तक होकर प्रार्थना की. इससे शांति मिलती है और शक्ति भी. गणपति बप्पा मोरया.
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की।आपके और आप सब के परिवार के लिए भी।प्रभु के दरबार में नतमस्तक होकर प्रार्थना करके शांति भी मिलती है और शक्ति भी।गणपति बप्पा मौर्या। pic.twitter.com/Xrt8gIjde7
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 18, 2025
अभिनेता अक्सर सोशल मीडिया पर कभी विचारों से भरे तो कभी मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अभिनेता ने हाल ही में 'इमरजेंसी' से जुड़ी एक तस्वीर शेयर कर कंगना को हालिया रिलीज फिल्म के लिए धन्यवाद दिया था. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, डियर कंगना 'इमरजेंसी' की रिलीज के लिए बधाई! आपके निर्देशन में फिल्म करने का अनुभव खुशी देने के साथ प्रेरणादायी रहा.
उन्होंने आहे लिखा कि आपने इस फिल्म को ईमानदारी के साथ बनाया है. आपने निर्देशक और अभिनेता दोनों ही भूमिकाओं को शानदार ढंग से निभाया है. फिल्म बनाने का आपका साहस वाकई काबिल-ए-तारीफ है. मुझे पता है कि इस फिल्म को बनाने के दौरान और उसके बाद भी आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा. लेकिन हमेशा याद रखिएगा, सड़क का मोड़ सड़क का अंत नहीं है! मैं प्रार्थना करता हूं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बढ़िया प्रदर्शन करे. जय हो!
अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज 'इमरजेंसी' है, जिसमें उन्होंने देश में 1975 में लगाए गए आपातकाल के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करने वाले स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है. वह 'जेपी' और 'लोकनायक' के नाम से मशहूर थे. गत 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर और कंगना रनौत के साथ श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, विशाक नायर समेत अन्य मंझे हुए कलाकार अहम भूमिका में हैं.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.