एमी जैक्सन ने स्विट्जरलैंड में की सगाई, एड वेस्टविक ने खास अंदाज में किया एक्ट्रेस को प्रपोज, देखें फोटोज
Advertisement
trendingNow12084932

एमी जैक्सन ने स्विट्जरलैंड में की सगाई, एड वेस्टविक ने खास अंदाज में किया एक्ट्रेस को प्रपोज, देखें फोटोज

Amy Jackson-Ed Westwick Engagement: एमी जैक्सन ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे दिया है. एक्ट्रेस ने एड वेस्टविक के साथ स्विट्जरलैंड में सगाई की है. फोटोज में दोनों की जोड़ी परफेक्ट नजर आ रही है. 

एमी जैक्सन ने स्विट्जरलैंड में की सगाई, एड वेस्टविक ने खास अंदाज में किया एक्ट्रेस को प्रपोज, देखें फोटोज

Amy Jackson-Ed Westwick Engagement: पिछले कुछ समय से  एमी जैक्सन लाइमलाइट से दूर हैं. पर आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया कि फैंस खुश से झूम उठे. एक्ट्रेस ने बहुत ही खास तरीके से स्विट्जरलैंड में सगाई की है. उनके साथ फोटोज में एड वेस्टविक भी दिखाई दे रहे हैं. फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारे भी कपल को लगातार बधाई दे रहे हैं. 

एमी जैक्सन ने की सगाई

एमी और एड वेस्टविक ने बहुत खास तरीके से सगाई की है. स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. एक फोटो में एड वेस्टविक एक्ट्रेस के लिए घुटने के बल बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों की लाइफ का यह बहुत बड़ा मूमेंट है, ऐसे में वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. 1 घंटे के अंदर इस पोस्ट पर 8 लाख से ज्यादा लाइक आ गए हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson)

सितारों ने दी बधाई

कियारा आडवाणी ने कपल की फोटोज पर प्यार लुटाते हुए रेड कलर के हार्ट कमेंट किए. तो अथिया शेट्टी ने कांग्रेचुलेशन लिखा. इसके साथ-साथ श्रुति हसन और ओरी ने भी कपल को बधाई दी है. दोनों के फैंस इस गुड न्यूज को सुन झूम उठे हैं. 

कौन हैं Ed Westwick? 

एमी जैक्सन लंबे समय से एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं. वो म्यूजिशियन और एक्टर हैं. गॉसिप गर्ल, व्हाइट होल्ड, रोमियो एंड जूलियट और मी यू मेडनेस जैसे प्रोजेक्ट्स में एड वेस्टविक नजर आ चुके हैं. उन्होंने गॉसिप गर्ल में काम कर रातों रात फेम हासिल किया था. दोनों की जोड़ी एक साथ बहुत खूबसूरत नजर आ रही है.  

Trending news