Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन ने नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमर अश्वत्थामा का किरदार निभाया है. ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनकर उभरी है. इतना ही नहीं, फिल्म के बॉक्स ऑफिर पर बंपर कमाई की है, जिनकी खुशी बिग बी ने ऐसे अपने फैंस के साथ शेयर की.
Trending Photos
Amitabh Bachchan Teases Special Kalki 2898 AD Shows: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को आखिरी बार नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में देखा गया था, जिसमें वो अमर अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित, मेगा बजट और मोस्ट अवेटेड फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और 1100 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर दिया.
हाल ही में बिग बी ने फिल्म के निर्माताओं को फिल्म की ब्लॉकबस्टर होने का जश्न मनाने के लिए कुछ खास प्लानिंग की है. बिग बी ने अपने हालिया ब्लॉग में खुलासा किया कि फैंस के लिए फिल्म के खास शो आयोजित किए जाने की संभावना है. 'कल्कि 2898 AD' पिछले महीने 27 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म ने महज एक महीने के अंदर बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया है.
1100 CRORES and counting… #Kalki2898AD continues its epic run into the 5th week! @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms… pic.twitter.com/XEQIXAbkEH
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) July 25, 2024
'कल्कि 2898 एडी' ने दी 'जवान' को टक्कर
प्रभास और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'जवान' को सीधी टक्कर दे रही है और बॉक्स ऑफिस उसके कलेक्शन के बेहद करीब पहुंच गई है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'हम कुछ सीमित लोगों को फिल्म 'कल्कि' दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं और मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं... लेकिन कृपया इसे अभी निमंत्रण के तौर पर न लें... प्लानिंग अभी प्रोसेस में हैं. हो सकता है कि ये सफल हो या न हो... तब तक मेरा प्यार और आगे भी'.
'डेडपूल और वूल्वरिन' को भी दे रही टक्कर
'कल्कि 2898 AD' को सिनेमाघरों में पांच हफ़्ते बिताने चुके हैं बावजूद इसके फिल्म अभी भी बड़े पर्दे पर लगी हुई है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'डेडपूल और वूल्वरिन' और 'बैड न्यूज' जैसी फिल्मों से टक्कर के बावजूद 'कल्कि' ने पिछले हफ़्ते 5 करोड़ रुपये की कमाई की. साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म ने अकेले हिंदी में 286.35 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें, नाग अश्विन की फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.